जयपुर रेंज के महानिरीक्षक अजयपाल लांबा और जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त के निर्देशन में संगठित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थानाधिकारी प्रदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गहन छानबीन और तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपी अशोक यादव उर्फ खोल्या पुत्र कालूराम यादव(25वर्ष )निवासी कालाकुंआ, थाना नारायणपुर को ज्ञानपुरा रोड ग्राम कराणा के पास से दबिश देकर गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। आरोपी का पहले से ही आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। उस पर हत्या के प्रयास, मारपीट, आबकारी अधिनियम और अन्य गंभीर मामलों के पूर्व में केस दर्ज है।