बाउंड्री लाइन को किया पीछे
पिछले एक माह की बात करें तो 50 से अधिक लोगों ने बाउंड्री लाइन को पीछे कर लिया है। ये निर्माण लोगों ने करीब सवा किमी के दायरे में हटाए हैं। कई जगह तो रात में भी निर्माण हटाने का काम जारी है। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि जब जेडीए ने नोटिस दे दिए तो कार्रवाई भी करेगा। ऐसे में सड़क को छोड़ते हुए निर्माण को पीछे कर लिया है। कोर्ट आदेश के बाद जोन और सतर्कता शाखा की टीम ने मौका निरीक्षण किया था। नोटिस के साथ-साथ व्यापारियों और स्थानीय निवासियों से समझाइश की थी। उसके बाद लोग अपने स्तर पर ही निर्माण हटा रहे हैं।
–
कैलाश विश्नोई, महानिरीक्षक, पुलिस (जेडीए)