scriptजयपुर में डिमार्केशन के बाद एक्शन, यहां 80 फीट चौड़ी होगी सड़क; JDA ने दिए थे नोटिस | Action after demarcation in Jaipur road will be 80 feet wide here JDA had given notices | Patrika News
जयपुर

जयपुर में डिमार्केशन के बाद एक्शन, यहां 80 फीट चौड़ी होगी सड़क; JDA ने दिए थे नोटिस

जयपुर में सड़क सीमा में आ रहे अतिक्रमण को स्थानीय लोग और व्यापारी अपने स्तर पर ही हटा रहे हैं।

जयपुरMay 17, 2025 / 07:47 am

Lokendra Sainger

Action on JDA

जयपुर में अतिक्रमण

Jaipur News: जेडीए जोन-07 के गांधी पथ पश्चिम में सड़क सीमा में आ रहे अतिक्रमण को स्थानीय लोग और व्यापारी अपने स्तर पर ही हटा रहे हैं। जेडीए अधिकारियों की मानें तो हाईकोर्ट के आदेश के बाद यहां सड़क की चौड़ाई मापी गई। सड़क की चौड़ाई 80 फीट निर्धारित है। ऐसे में जिन लोगों के निर्माण सड़क सीमा में थे, उनको नोटिस दिए गए। साथ ही जेडीए की टीम ने मौके पर डिमार्केशन भी किया। स्थानीय व्यापारी राजेंद्र सैन ने बताया कि अप्रेल में जेडीए ने नोटिस जारी किए थे। साथ ही डिमार्केशन भी जेडीए की टीम लगाकर गई थी।

बाउंड्री लाइन को किया पीछे

पिछले एक माह की बात करें तो 50 से अधिक लोगों ने बाउंड्री लाइन को पीछे कर लिया है। ये निर्माण लोगों ने करीब सवा किमी के दायरे में हटाए हैं। कई जगह तो रात में भी निर्माण हटाने का काम जारी है। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि जब जेडीए ने नोटिस दे दिए तो कार्रवाई भी करेगा। ऐसे में सड़क को छोड़ते हुए निर्माण को पीछे कर लिया है।
कोर्ट आदेश के बाद जोन और सतर्कता शाखा की टीम ने मौका निरीक्षण किया था। नोटिस के साथ-साथ व्यापारियों और स्थानीय निवासियों से समझाइश की थी। उसके बाद लोग अपने स्तर पर ही निर्माण हटा रहे हैं।

Hindi News / Jaipur / जयपुर में डिमार्केशन के बाद एक्शन, यहां 80 फीट चौड़ी होगी सड़क; JDA ने दिए थे नोटिस

ट्रेंडिंग वीडियो