scriptPower Supply: फोन नहीं उठाने और कार्यों में कोताही बरतने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ होगी कार्रवाई  | Action will be taken against the concerned officer for not picking up the phone and being negligent in his/her work. Action will be taken against the concerned officer for not picking up the phone and being negligent in his/her work. | Patrika News
जयपुर

Power Supply: फोन नहीं उठाने और कार्यों में कोताही बरतने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ होगी कार्रवाई 

Power Supply Maintenance: गर्मी से पहले तैयार हो रहा पावर सिस्टम, अफसरों को दिए अहम निर्देश। बिजली कटौती नहीं होगी बर्दाश्त! मंत्री ने लिया सिस्टम का जायजा।

जयपुरApr 15, 2025 / 08:21 pm

rajesh dixit

Power Supply Cut

Power Supply Cut

Rajasthan Summer Electricity: जयपुर। ऊर्जा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार हीरालाल नागर ने मंगलवार को बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिले के बिजली विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली और अधिकारियों को नियमित निरीक्षण के माध्यम से कमियों को दूर कर बिजली की पर्याप्त और निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने टेढ़ी-मेढ़ी लाइनों को ठीक करने, कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने, आधारभूत संरचनाओं का ठीक प्रकार से रख – रखाव करने, कार्यों में कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए।

संबंधित खबरें


यह भी पढ़ें

हीटवेव अलर्ट : राजस्थान के स्कूलों में शुरू हुई नई तैयारी, जानिए क्या है योजना

उन्होंने कहा कि अधिकारी मुस्तैदी के साथ बिजली व्यवस्था का सुचारू संचालन करें। वे जीएसएस का नियमित निरीक्षण कर कमियों को दूर करें । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से इस संबंध में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि गर्मी में सभी को पर्याप्त बिजली उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि फोन नहीं उठाने और कार्यों में कोताही बरतने पर संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्युत आपूर्ति में कोई व्यवधान न हो और सिस्टम ओवरलोड न हो, इसके लिए समुचित प्रबंध किए जाएं।
बैठक में बांसवाड़ा जिला प्रमुख रेशम मालवीया, गढ़ी विधायक श्री कैलाश मीणा, समाजसेवी पूंजीलाल गायरी सहित जनप्रतिनिधि और बिजली विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें

Exam Cancelled: बोर्ड की एक परीक्षा निरस्त, आज आदेश जारी, जानें कारण, अब दुबारा होगी परीक्षा

Hindi News / Jaipur / Power Supply: फोन नहीं उठाने और कार्यों में कोताही बरतने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ होगी कार्रवाई 

ट्रेंडिंग वीडियो