बैठक में पेयजल एवं सिंचाई की बेहतर व्यवस्था, सीवरेज प्लान और जयपुर मेट्रो फेज-2 के लिए तकनीकी-वित्तीय सहयोग को लेकर चर्चा की गई। जयपुर मेट्रो फेज-2 सहित कुछ मुद्दों पर सहमति बनी। सरकार एडीबी से कुछ बड़े कामों के लिए 18 हजार करोड़ से ज्यादा का लोन लेने पर विचार कर रही है। इस दौरान उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, नगरीय विकास राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा आदि उपस्थित रहे।
इन क्षेत्रों में साझा काम की सहमति
बैठक में कंट्री डायरेक्टर मियो ओका ने देश में ग्रीन बजट लाने की राजस्थान की अभिनव पहल की प्रशंसा करते हुए जैव विविधता, ग्रीन फाइनेंस, ग्रीन-ऑडिट, क्लीन टेक्नोलॉजी के क्षेत्रों में एडीबी के सहयोग का प्रस्ताव किया। सीतापुरा से विद्याधर नगर तक मेट्रो चलाने की तैयारी
बता दें कि जयपुर में इसी साल मेट्रो फेज-2 का निर्माण कार्य शुरू होगा। फेज-2 के तहत सीतापुरा से विद्याधर नगर तक मेट्रो चलाने की तैयारी है। यहां ईपीसी मॉडल पर मेट्रो लाइन डाली जाएगी। राजस्थान सरकार मेट्रो लाइन की निर्माण लागत का महज 20 फीसदी वहन करेगी। वहीं, केंद्र सरकार भी इस परियोजना में 20 प्रतिशत का योगदान करेगी। ऐसे में अतिरिक्त 60 प्रतिशत लागत ऋण के माध्यम से निकाली जाएगी।