यह खबर भी पढ़ें:- UP TGT Exam Date: आयोग ने टीजीटी परीक्षा की स्थगित, जानें कब जारी होगा एडमिट कार्ड Rajasthan PTET 2025: परीक्षा तारीख और आवेदन संख्या
PTET 2025 Exam का आयोजन 15 जून 2025 को किया जाएगा। अब तक लगभग 1.96 लाख उम्मीदवार आवेदन कर चुके हैं, जो कि पिछले साल की तुलना में 86,000 कम हैं। इस बार परीक्षा के प्रश्न पत्र उम्मीदवार द्वारा चुनी गई भाषा में उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे उन्हें बेहतर समझ में मदद मिलेगी।
यह खबर भी पढ़ें:- UPSC CMS 2025: सीधे इस लिंक से देखें IES,ISS और CMS का पूरा परीक्षा शेड्यूल, जानें वैकेंसी डिटेल्स Rajasthan PTET 2025 Form Date: आवेदन तारीख आगे बढ़ाने की हो रही थी मांग
वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) को लगातार आवेदन तिथि बढ़ाने संबंधी अनुरोध मिल रहे थे। परीक्षाओं की व्यस्तता के चलते कई विद्यार्थी आवेदन नहीं कर सके थे। इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने आवेदन की समयसीमा को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है।
यह खबर भी पढ़ें:- Bihar Home Guard Admit Card 2025: होमगार्ड फिजिकल के 6 अन्य जिलों के लिए जारी किया गया एडमिट कार्ड, जान लें परीक्षा तारीख Rajasthan PTET Eligibility: ये होनी चाहिए योग्यता
दो वर्षीय बीएड कार्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदक को ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, दिव्यांगजन, विधवा व तलाकशुदा महिलाएं, जो कि राजस्थान की मूल निवासी हैं, उनके लिए न्यूनतम अंक सीमा 45% निर्धारित की गई है। सभी वर्गों के आवेदकों को आवेदन के लिए 500 रूपये शुल्क जमा करना होगा।
Rajasthan B.Ed चार वर्षीय बीएड कोर्स फिलहाल स्थगित
चार वर्षीय बीएड (बीए-बीएड और बीएससी-बीएड) कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। इच्छुक अभ्यर्थियों को इसके लिए कुछ और समय इंतजार करना होगा।