सपने के सच होने जैसा…
अपनी सफलता पर शर्मिला चौधरी ने कहा पेपर तो अच्छे हुए थे, जिस वजह से लगता था कि रैंक अच्छी आएगी। पर पूरे देश में टॉप रैंक हासिल करना तो सपने के सच होने जैसा है। माता-पिता और परिजनों को अपना मार्गदर्शक व प्रेरणा बताया। ग्रामीणों में खुशी की लहर
शर्मिला चौधरी
राजस्थान के विधानसभा क्षेत्र लूणी के केरू गांव के शिव सारणों की ढाणी की रहने वाली हैं। चौधरी पिता दुर्गाराम सारण इंडियन नेवी में ऑफिसर थे। शर्मिला की इस उपलब्धि से पूरे गांव में खुशी लहर है। ग्रामीणों के साथ मंत्री जोगाराम पटेल ने शर्मिला को खूब सारी बधाई और शुभकामनाएं दी।
उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं – जोगाराम पटेल
संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने अपने सोशल अकाउंट X पर लिखा, ‘लूणी विधानसभा में केरू गांव के शिव सारणों की ढाणी निवासी शर्मिला चौधरी ने अपनी अद्भुत मेधा और कठिन परिश्रम से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) सीआरई परिणाम 2024 में संपूर्ण भारत में प्रथम स्थान प्राप्त कर एक नई मिसाल कायम की है। उनकी यह उपलब्धि न केवल परिवार और क्षेत्र के लिए गौरवशाली क्षण है, बल्कि समर्पण और दृढ़ इच्छाशक्ति से सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा भी देती है। शर्मिला को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं!