पुलिस ने बताया कि कुछ बदमाश बिना नंबर की गाड़ियों से आकर जबरन भूमि पर कब्जा करने की कोशिश की। इस दौरान स्थानीय लोगों के विरोध करने पर बदमाशों ने पांच राउंड हवाई फायर किए, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों के एकत्र होने पर बदमाश मौके से फरार हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची
सूचना मिलते ही चाकसू एसीपी सुरेंद्र सिंह, शिवदासपुरा थानाधिकारी बृज मोहन कविया अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने मौके से कारतूस का एक खाली खोल बरामद किया है।
कई संदिग्ध हिरासत में
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन स्पेशल टीमों का गठन किया है और जिला डीएसटी टीम भी जांच में शामिल हो गई है। पुलिस ने इस घटना में शामिल कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। ग्रामीणों ने की सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग
इधर, स्थानीय लोगों ने बदमाशों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। शनिवार को ग्रामीणों ने बैठक कर सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। बैठम गांव के जनप्रतिनिधियों के साथ थाना प्रभारी ब्रजमोहन कविया भी मौजूद रहे।