scriptबल्ले-बल्ले: परिणाम से पहले खुशखबरी, सीईटी परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को सरकार ने दिया ” नए साल का तोहफा” | Batle-Balle: Good news came even before the result, the government gave a new year gift to the students who took the CET exam | Patrika News
जयपुर

बल्ले-बल्ले: परिणाम से पहले खुशखबरी, सीईटी परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को सरकार ने दिया ” नए साल का तोहफा”

CET: शनिवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में केबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले किए गए।

जयपुरDec 28, 2024 / 05:17 pm

rajesh dixit

CM-Bhajanlal-Sharma-5
जयपुर। समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) के परिणाम से पहले ही इस बार खुशखबरी आ गई है। राजस्थान सरकार ने शनिवार को केबिनेट बैठक में विद्यार्थियों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए सीईटी की पात्रता वैधता की अवधि बढ़ाने का निर्णय किया। अब सीईटी की पात्रता की अवधि एक साल से बढकऱ तीन साल हो गई है।
शनिवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में केबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले किए गए। इन फैसलों में सीईटी की पात्रता वैधता को बढ़ाने पर मुहर लगी।

संबंधित खबरें

सीईटी के परिणाम का अभी इंतजार

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) स्नातक स्तर व सीनियर सैकण्डरी स्तर की परीक्षाओं का आयोजन पिछले दिनों ही हुआ है। इन दोनों परीक्षाओं की “आंसर की” बोर्ड ने जारी कर दी है। अब परीक्षार्थी सीईटी के परीक्षा परिणाम का इंतजार देख रहे हैं।

बोर्ड ने सरकार को भेजा था प्रस्ताव

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) की वैधता अवधि एक वर्ष से बढ़ाकर तीन वर्ष करने का प्रस्ताव पिछले दिनों भेजा था। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सोशल मीडिया अकाउंट पर यह जानकारी शेयर की गई थी।

Hindi News / Jaipur / बल्ले-बल्ले: परिणाम से पहले खुशखबरी, सीईटी परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को सरकार ने दिया ” नए साल का तोहफा”

ट्रेंडिंग वीडियो