Rajasthan Politics: राजस्थान में अवैध खनन माफियाओं की गुंडागर्दी के मामले आए दिन सामने आ रहे है। भारतीय जनता पार्टी का ‘कब सहेगा राजस्थान’ का नारा भजनलाल सरकार पर भारी पड़ते दिख रहा है। इसी कड़ी में ब्यावर जिले के रायपुर थाना क्षेत्र का अमानवीय और क्रूर घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें माफिया एक ड्राइवर को जेसीबी से उलटा लटकाकर पीटते हुए दिखाई दे रहा है। इसे लेकर कांग्रेस, सरकार पर जमकर हमलावर है।
बताया जा रहा है कि गुड़िया गांव में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर तेजपाल सिंह उदावत ने डंपर चालक को डीजल चोरी के शक में अपने फार्म हाउस पर जेसीबी से लटकाकर दो से तीन घंटे तक पीटा है। यह वीडियो 2- 3 दिन पुराना बताया जा रहा है। इसमें ड्राइवर को जंजीरों से लटकाया गया और फिर उसके साथ बर्बरता की गई।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखकर राजस्थान सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘राजस्थान में यह माफिया राज आखिर कब तक चलता रहेगा? जनता पूछ रही है कि पुलिस-प्रशासन की मिलीभगत से चल रहा ये डरावना खेल कब रुकेगा?’
कानून का कोई खौफ नहीं- डोटासरा
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भी सरकार पर हमला बोलते हुए एक्स पर लिखा कि ‘राजस्थान में माफियाओं की गुंडागर्दी चरम पर है, कमजोर भाजपा सरकार में माफियाओं पर कानून का कोई खौफ नहीं है। ब्यावर के रायपुर थाना क्षेत्र में सामने आई इस अमानवीय और क्रूर घटना ने कानून व्यवस्था, पुलिस की निष्क्रियता और प्रदेश में भाजपा राज में अपराधियों को मिल रहे राजनीतिक संरक्षण पर गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं।’
राजस्थान में माफियाओं की गुंडागर्दी चरम पर है, कमजोर भाजपा सरकार में माफियाओं पर कानून का कोई खौफ नहीं है।
ब्यावर के रायपुर थाना क्षेत्र में सामने आई इस अमानवीय और क्रूर घटना ने कानून व्यवस्था, पुलिस की निष्क्रियता और प्रदेश में भाजपा राज में अपराधियों को मिल रहे राजनीतिक… pic.twitter.com/VQDKdtbnnC
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) May 24, 2025
सत्ता का संरक्षण मिलने पर अपराधी बेलगाम- डोटासरा
उन्होंने आगे लिखा कि ‘माफियाओं ने जिस तरह से एक व्यक्ति को जेसीबी से उलटा लटकाकर यातनाएं दी है, वह हैवानियत की सारी हदें पार कर गईं। ये तस्वीरें न सिर्फ प्रशासन की नाकामी दिखाती है, बल्कि बताती है कि सत्ता का संरक्षण मिलने पर अपराधी किस कदर बेलगाम हो जाते हैं।
डोटासरा ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि ‘यह घटना केवल एक व्यक्ति पर अत्याचार नहीं, बल्कि उस पूरी व्यवस्था पर कलंक है जो अपराधियों को संरक्षण देकर आम जनता के अधिकारों का गला घोंट रही है। मैं राज्य सरकार से मांग करता हूं कि इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और राजनीतिक संरक्षण की परतें खोली जाएं। साथ ही घटना में लापरवाह स्थानीय पुलिस की भूमिका की भी निष्पक्ष जांच हो।’
माफियाओं ने SP की फूंक दी थी गाड़ी
इससे पहले सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में बजरी माफियाओं ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया था। मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक की प्राइवेट एसयूवी गाड़ी में आरोपियों ने आग लगा दी। चारों ओर से पथराव होने पर पुलिस ने बनास नदी एरिया में छुपकर जान बचाई थी। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों ने अवैध खनन कर रहे आरोपियों पर लाठी बरसाई थी।