scriptभजनलाल सरकार की बड़ी पहल, देश-विदेश में राजस्थान फाउंडेशन के खुलेंगे 14 नए चैप्टर | Bhajanlal Government Big initiative Rajasthan Foundation 14 New Chapters India and Abroad | Patrika News
जयपुर

भजनलाल सरकार की बड़ी पहल, देश-विदेश में राजस्थान फाउंडेशन के खुलेंगे 14 नए चैप्टर

Bhajanlal Government Action : प्रवासी राजस्थानियों से निवेश और संवाद के लिए भजनलाल सरकार आगे बढ़ी है। देश-विदेश में राजस्थान फाउंडेशन के 14 नए चैप्टर खुलेंगे। जानें और क्या है नया?

जयपुरJan 09, 2025 / 09:55 am

Sanjay Kumar Srivastava

Bhajanlal Government Big initiative Rajasthan Foundation 14 New Chapters India and Abroad
Bhajanlal Government Action : प्रवासी राजस्थानियों को निवेश के लिए आकर्षित करने और उनके प्रदेश से जुड़े अन्य मामलों में सहयोग के लिए राज्य सरकार देश-विदेश में राजस्थान फाउंडेशन के 14 नए चैप्टर की शुरुआत कर रही है। साथ ही मौजूदा 12 चैप्टर को सक्रिय किया जाएगा। देश में भुवनेश्वर, दिल्ली, पुणे, रांची गुवाहाटी और विदेश में दुबई, यूनिख, रियाद, टोक्यो, सिंगापुर, दोहा, मेलबर्न, नैरोबी (केन्या) और कंपाला (युगांडा) में नए चैप्टर होंगे। पिछले दिनों जयपुर में हुए राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने इसके संकेत दिए थे।

प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन भुवनेश्वर में शामिल हुआ प्रतिनिधिमंडल

राजस्थान फाउंडेशन की आयुक्त मनीषा अरोड़ा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान प्रवासी राजस्थानियों से नए व्यावसायिक अवसरों पर बातचीत की। इस दौरान उत्कल चैंबर ऑफ कॉमर्स में कई प्रवासी राजस्थानियों के साथ विशेष सत्र आयोजित किया गया। इसमें निवेश अनुकूल नीतियों के बारे में जानकारी दी गई। प्रवासी राजस्थानी सम्मान पुरस्कार और राज्य के सभी जिलों में प्रवासी राजस्थानी समुदाय के लिए एकल संपर्क बिंदु (पीओसी) की नियुक्ति शामिल है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News : आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए अच्छी खबर, जल्द मिलेगा फ्लेवर्ड युक्त दूध

इन 12 चैप्टर पर सक्रियता नहीं

भारत में अहमदाबाद, कोयबटूर, बंगलुरु, कोलकाता, चेन्नई, सूरत, हैदराबाद, मुंबई, इंदौर और विदेश में न्यूयॉर्क, लंदन व नेपाल में पहले से चैप्टर खुले हुए हैं, लेकिन सक्रिय नहीं होने से प्रवासी राजस्थानी और प्रदेश को लाभ नहीं मिल रहा।
यह भी पढ़ें

Good News : सीएम भजनलाल का तोहफा, युवा दिवस पर 13,500 हजार से अधिक को मिलेगी नियुक्तियां

तीन कंपनियों को भूखंड आवंटित

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत एमओयू करने वाली तीन कंपनियां प्रदेश में जल्द काम शुरू करेगी। इनमें इंडियन एक्सप्लोसिव्स, सनकाइंड फोटोवॉल्टेक्स और स्टेनवैक (सुपेरॉन ग्रुप) कंपनी का करीब 350 करोड़ रुपए का शुरुआती निवेश होगा। रीको ने इन्हें भूखंड आवंटित कर दिए हैं।

कंपनियां ये करेंगी

1- इंडियन एक्सप्लोसिव्स को भीलवाड़ा के उखलिया में भूखण्ड आवंटन किया गया है। 50 करोड़ के चरणबद्ध निवेश से 10 एकड़ भूमि पर नॉइज टेक्नोलॉजी पर आधारित प्लांट का निर्माण होगा।
2- ग्रीनटेक सेक्टर की कंपनी सनकाइंड फोटो वॉल्टेक्स्ट को जयपुर के माथासुला औद्योगिक क्षेत्र में 10 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। 200 करोड़ रुपए की शुरुआती निवेश से सोलर क्षेत्र में काम करेगी।
3- स्टैनबैक (सुपेरान ग्रुप) को भिवाड़ी के सलारपुर औद्योगिक क्षेत्र में 12.5 एकड़ भूमि आवंटित की गई। 100 करोड़ का निवेश होगा। कंपनी स्टेनलेस स्टील वेल्डिंग वायरर्स एवं वेल्डिंग इलेक्ट्रोडस उत्पाद बनाएगी।

Hindi News / Jaipur / भजनलाल सरकार की बड़ी पहल, देश-विदेश में राजस्थान फाउंडेशन के खुलेंगे 14 नए चैप्टर

ट्रेंडिंग वीडियो