scriptभजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल का होगा विस्तार! इन विधायकों को मिल सकता है मंत्री बनने का मौका, जानें | Bhajanlal government cabinet will be expanded MLAs may get a chance to become ministers | Patrika News
जयपुर

भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल का होगा विस्तार! इन विधायकों को मिल सकता है मंत्री बनने का मौका, जानें

भजनलाल सरकार के एक साल पूरे होने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

जयपुरDec 19, 2024 / 02:53 pm

Lokendra Sainger

bhajanlal cabinet

फाइल फोटो

Rajasthan Cabinet Reshuffle: भजनलाल सरकार के एक साल पूरे होने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और वरिष्ठ मंत्री जोगाराम पटेल एक साथ दिल्ली गए। ऐसे में माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार व प्रदेश के विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई होगी।

संबंधित खबरें

जानकारी के मुताबिक सीएम भजनलाल शर्मा दिल्ली में महिला आयोग की राष्ट्रीय अध्यक्ष विजया राहटकर के सरकारी आवास के गृह प्रवेश और गीता पाठ कार्यक्रम में भी शामिल हुए।

परफॉर्मेंस, जातिय और क्षेत्रीय को आधार बना सकती है BJP

सियासी जानकारों का मानना है कि भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार मंत्रियों और विधायकों के परफॉर्मेंस के आधार पर हो सकता है। वहीं, भाजपा जातिय और क्षेत्रीय समीकरण को भी आधार बनाकर मंत्री बना सकती है। ऐसे में अच्छा कार्य करने वाले मंत्रियों को प्रमोशन मिल सकता है। जबकि संतोषजनक कार्य नहीं करने वाले मंत्रियों को मंत्रिमंडल से बाहर रास्ता भी दिखाया जा सकता है। इसके अलावा उपचुनाव में जीत दर्ज करने वाले नए विधायक का भी नंबर लग सकता है।

इन विधायकों को नाम सबसे आगे

भजनलाल सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर उपचुनाव से पहले से ही चर्चा चल रही थी। उपचुनाव में 7 विधानसभा सीटों में 5 सीटों पर जीतने पर वाले विधायकों को बड़ा तोहफा मिल सकता है। बीजेपी के कई उम्मीदवारों ने उम्मीद से ज्यादा अच्छा परफॉर्मेंस दिया है। ऐसे में उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। खींवसर सीट पर बीजेपी को 16 साल बाद जीत दिलाने वाले रेवंतराम डागा को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। उधर, झुंझुनूं से बीजेपी के विधायक राजेंद्र भांबू ने 21 साल जीत हासिल की है। ऐसे में राजेंद्र भांबू के मंत्रिमंडल में शामिल होने की चर्चा जोरों पर है।

Hindi News / Jaipur / भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल का होगा विस्तार! इन विधायकों को मिल सकता है मंत्री बनने का मौका, जानें

ट्रेंडिंग वीडियो