मकर राशि
नए साल 2025 में मकर राशि के जातकों के लिए शनि की वक्री चाल आर्थिक उन्नति के संकेत दे रही है। करियर में प्रमोशन या व्यापार में बड़ा मुनाफा हो सकता है। घर की आमदनी में इजाफा होगा। रुके हुए पैसे भी वापस मिल सकते हैं। निवेश के लिए यह समय शुभ साबित होगा। समाज में आपको भरपूर मान-सम्मान मिलेगा। इसके साथ ही करियर में नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं।
कुंभ राशि
शनि की उल्टी चाल कुंभ राशि वालों को सफलता के नए अवसर प्रदान कर सकती है। इन दिनों नौकरीपेशा लोग वेतन वृद्धि की उम्मीद रख सकते हैं। व्यापार में कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है। भाग्य आपके साथ रहेगा और धन के योग बनेंगे। इस दौरान आपको आकस्मिक धन लाभ हो सकता है। जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। इन दिनों आपकी सोची हुई योजनाएं सफल हो सकती हैं। घर वालों के साथ आपके मधुर संबंध रहेंगे। इसके साथ ही जीवन साथी के साथ संबंध मजबूत होंगे। इसके अलावा व्यापार-करोबार, वाणी और मीडिया से जुडें हैं, तो आपको अच्छा लाभ मिल सकता है।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए शनि की वक्री चाल की अवधि विशेष लाभकारी साबित हो सकती है। आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और नई संपत्ति खरीदने के योग बन सकते हैं। निवेश और नए प्रोजेक्ट्स में सफलता मिल सकती है। इसके साथ ही जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं। उनकी ये तलाश पूरी हो सकती है। आपको कारोबार या बिजनेस के ऑफर मिल सकते हैं, जो लाभकारी सबित हो सकते हैं। परिवार के सदस्यों के साथ आपके संबंध मजबूत रहेंगे।
इन बातों का रखें ध्यान
शनि की वक्री चाल के दौरान लाभ पाने के लिए भगवान शनि की पूजा और दान करना बेहद लाभकारी माना जाता है। ऐसे में जरूरतमंदों को काला तिल, काले कपड़े और सरसों का तेल दान कर सकते हैं। डिस्क्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारियां पूर्णतया सत्य हैं या सटीक हैं, इसका
www.patrika.com दावा नहीं करता है। इन्हें अपनाने या इसको लेकर किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले इस क्षेत्र के किसी विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।