scriptFarmer Welfare : फसल बीमा योजना में बड़ा बदलाव, किसानों को मिलेगा पूरा लाभ, कृषक मेलों का आयोजन ‘मील का पत्थर’ | Big change in crop insurance scheme, farmers will get full benefit, crops will grow on sand dunes – new plan of the government | Patrika News
जयपुर

Farmer Welfare : फसल बीमा योजना में बड़ा बदलाव, किसानों को मिलेगा पूरा लाभ, कृषक मेलों का आयोजन ‘मील का पत्थर’

Agriculture Fair : कृषि एवं उद्यानिकी मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि किसान उन्नत वैज्ञानिक तकनीक को अपनाकर उत्पादन में वृद्धि कर सकते हैं। कृषि मेले किसानों को नवीन तकनीक से रूबरू कराने में अहम योगदान देते है।

जयपुरMar 11, 2025 / 10:41 am

rajesh dixit

Agriculture Fair
जयपुर। किसान उन्नत वैज्ञानिक तकनीक को अपनाकर उत्पादन में वृद्धि कर सकते हैं। कृषि मेले किसानों को नवीन तकनीक से रूबरू कराने में अहम योगदान देते है। राज्य में कृषकों को कृषि की उन्नत तकनीक के बारे में जागरूक करने के लिए कृषक मेलों का आयोजन ‘मील का पत्थर’ साबित होंगे। यह बात कृषि एवं उद्यानिकी मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर और कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन संस्थान (आत्मा) के सहयोग से जोबनेर, जयपुर में आयोजित कृषि मेले के शुभारंभ समारोह में कही।
डॉ. मीणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि देश में ऐसी योजनाएं लाई जाएं जिससे हमारे किसानों की पैदावार में वृद्धि हो और कृषक आत्म निर्भर बन सके। सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ लेकर हमारे कृषक समृद्ध बनते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्लेम वितरणों में व फसल कटाई प्रयोगों में आ रही कठिनाइयों को दूर कर किसानों को इसका पूरा-पूरा लाभ दिया जाएगा। अगर किसान की फसल में ओलावृष्टि, अतिवृष्टि या अन्य किसी प्राकृतिक आपदा से 33 प्रतिशत से अधिक नुकसान हो जाता है तो उसके तुरंत गिरदावरी आदेश कराकर केंद्र व राज्य सरकार किसानों को नुकसान की भरपाई करती है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में खराबे के बाद किसानों को क्लेम में आ रही परेशानियों को दूर कर इसका पूरा-पूरा फायदा कृषकों को दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

13 लाख से अधिक पेंशनर्स अब भी सत्यापन से दूर, पेंशन सत्यापन की आखिरी तारीख नजदीक, जल्द कराएं प्रक्रिया पूरी

खेती के साथ पशुपालन करने वालों के लिए खुशखबरी

उन्होंने कहा कि जो कृषक खेती के साथ-साथ पशुपालन भी करते है और उसके पशु की अकाल मृत्यु हो जाती है तो उन्हें सरकार द्वारा पशु का क्लेम दिया जाता है। कृषि मंत्री ने कहा कि पहले किसानों को अनुदान का पैसा मिलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब वो पैसा सीधा कृषकों के खातों में आ रहा है। प्रधानमंत्री के अथक प्रयासों से हमारे रेतीले टीलों में भी फसलें लहराने लगी है। आज का हमारा किसान विकसित कृषक बनकर उद्यानिकी की फसले पैदा कर आर्थिक रूप से मजबूत रहा है। यदि सभी कृषक उन्नत व वैज्ञानिक तरीके से खेती करने लग जाएं तो किसानों की आय दुगुनी करने का सपना जल्द ही पूरा हो जाएगा। कृषकों को उन्नत तकनीकी के गुर सीखाने के लिए कृषि विभाग द्वारा नीदरलैंड और डेनमार्क जैसे देशों में भेजा जाएग, जहां से किसान उन्नत तकनीक सीखकर उत्पादन में वृद्धि कर सकेंगे।

Hindi News / Jaipur / Farmer Welfare : फसल बीमा योजना में बड़ा बदलाव, किसानों को मिलेगा पूरा लाभ, कृषक मेलों का आयोजन ‘मील का पत्थर’

ट्रेंडिंग वीडियो