मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा। तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 44.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान बाड़मेर में 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 20 से 50 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई है।
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान.. मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को अजमेर में 38.9 डिग्री, अलवर में 37.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 37.6 डिग्री, सीकर में 38.0 डिग्री, कोटा में 40.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 40.2 डिग्री, बाड़मेर में 45.4 डिग्री, जैसलमेर में 44.0 डिग्री, जोधपुर में 42.1 डिग्री, बीकानेर में 41.7 डिग्री, चूरू में 41.4 डिग्री और श्री गंगानगर में 40.9 डिग्री और माउंट आबू में 32.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान .. मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को अजमेर में 23.8 डिग्री, अलवर में 21.8 डिग्री, जयपुर में 25.8 डिग्री, सीकर में 21.5 डिग्री, कोटा में 24.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 22.6 डिग्री, बाड़मेर 28.2 डिग्री, जैसलमेर में 26.7 डिग्री, जोधपुर में 24.6 डिग्री, बीकानेर में 28.0 डिग्री, चूरू में 22.9 डिग्री और श्री गंगानगर में 22.6 डिग्री और माउंट आबू में 19.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग का अलर्ट, आगामी दिनों में बढ़ेगा पारा.. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 4-5 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा। इस दौरान तापमान में 3-4 डिग्री बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में आज से 17 अप्रेल तक अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री दर्ज होने की संभावना है। अनेक भागों में हीटवेव व कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव व रात को भी गर्म हवा चल सकती है।
इसके अलावा पूर्वी राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र, जयपुर व भरतपुर संभाग के क्षेत्रों में भी आज से 8 अप्रेल के दौरान कुछ भागों में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री दर्ज होने व कही कही हीटवेव की प्रबल संभावना है।