script‘गिव-अप’ अभियान से बड़ा खुलासा, 14 लाख अपात्रों ने स्वेच्छा से छोड़ा लाभ, 13 लाख नए नाम जुड़े | Big revelation from Give-up campaign, 14 lakh ineligible people voluntarily gave up the benefits, 13 lakh new names added | Patrika News
जयपुर

‘गिव-अप’ अभियान से बड़ा खुलासा, 14 लाख अपात्रों ने स्वेच्छा से छोड़ा लाभ, 13 लाख नए नाम जुड़े

Give-Up Campaign : खाद्य सुरक्षा योजना में बड़ी कार्रवाई – अपात्र बाहर, पात्रों को मिला मौका। खाद्य सुरक्षा योजना में बड़ा बदलाव – लाखों ने खुद हटवाया नाम, जानिए क्यों?

जयपुरMar 20, 2025 / 09:44 pm

rajesh dixit

Food Security Scheme New Update after 31 January Big Action Against ineligible People You Shocked Know
जयपुर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना के तहत अपात्र व्यक्तियों को हटाकर पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाने के लिए ‘गिव-अप’ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अब तक 14 लाख 27 हजार 820 अपात्र व्यक्तियों ने स्वेच्छा से अपने नाम योजना से हटवाए हैं।

संबंधित खबरें

मंत्री गोदारा ने प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा पूछे गए पूरक प्रश्न के जवाब में बताया कि 26 जनवरी 2025 से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में नए नाम जोड़ने के लिए पोर्टल शुरू किया गया है। अब तक 13 लाख 51 हजार 253 नए लाभार्थियों को योजना से जोड़ा जा चुका है और नए नाम जोड़ने की प्रक्रिया निरंतर जारी है।

‘गिव-अप’ अभियान के मुख्य बिंदु:

✅ 1-नवंबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक चलेगा अभियान।
✅ 2-सक्षम व्यक्तियों को स्वेच्छा से नाम हटाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
✅ 3-सत्यापन के क्रम में राशनकार्ड की आधार सीडिंग और ई-केवाईसी की जा रही है।

31 मार्च 2025 तक ‘गिव-अप’ अभियान

खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित पात्र लाभार्थियों के सत्या‍पन के क्रम में चयनित परिवारों व लाभार्थियों के राशनकार्डों की आधार सीडिंग एवं ई-केवाईसी करवाई जा रही है। नवम्बर 2024 से 31 मार्च 2025 तक ‘गिव-अप’ अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत खाद्य सुरक्षा योजना में सम्मिलित सक्षम व्यक्ति को स्वैच्छा से नाम हटाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

Hindi News / Jaipur / ‘गिव-अप’ अभियान से बड़ा खुलासा, 14 लाख अपात्रों ने स्वेच्छा से छोड़ा लाभ, 13 लाख नए नाम जुड़े

ट्रेंडिंग वीडियो