scriptसड़क सुरक्षा पर बड़ा कदम: हर सात दिन में होगी जांच, इन 5 कार्यों पर होगा विशेष फोकस | Big step on road safety: Inspection will be done every seven days, repair of roads damaged in rain with 965 crores. Special focus will be on these 5 works. Big step on road safety: Inspection will be done every seven days, repair of roads damaged in rain with 965 crores. | Patrika News
जयपुर

सड़क सुरक्षा पर बड़ा कदम: हर सात दिन में होगी जांच, इन 5 कार्यों पर होगा विशेष फोकस

Road Safety: प्रदेश में बारिश के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के लिए सरकार ने 965 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की है। इस राशि से 2328 परियोजनाओं के तहत सड़कों और पुलों की स्थायी मरम्मत करवाई जाएगी।

जयपुरDec 27, 2024 / 10:55 am

rajesh dixit

जयपुर। राजस्थान सरकार ने राज्य में सड़क सुरक्षा और गुणवत्ता सुधारने के लिए बड़ा कदम उठाया है। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। इसके तहत सड़क मरम्मत, अतिक्रमण हटाने, स्पीड ब्रेकर सुधारने, जेब्रा क्रॉसिंग और साइन बोर्ड जैसी आवश्यक सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही, हर सात दिन में सड़क निरीक्षण की रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। यदि निरीक्षण में सड़कों की गुणवत्ता खराब पाई जाती है, तो संबंधित निरीक्षणकर्ता की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

पर्यावरण हितैषी निर्माण पर जोर

सड़क निर्माण के दौरान पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए कार्बन फुटप्रिंट को कम करने पर जोर दिया है। बायो बिटूमिन जैसी पर्यावरण अनुकूल सामग्री का उपयोग कर सड़कों को टिकाऊ बनाया जाए। इसके तहत एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा, जिसमें बायो बिटूमिन का उपयोग किया जाएगा।

965 करोड़ रुपए मंजूर, वित्तीय स्वीकृति जारी

प्रदेश में बारिश के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के लिए सरकार ने 965 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की है। इस राशि से 2328 परियोजनाओं के तहत सड़कों और पुलों की स्थायी मरम्मत करवाई जाएगी। यह मरम्मत कार्य तेजी से शुरू किया जाएगा ताकि राज्य की सड़कें जल्द ही सामान्य स्थिति में लौट सकें।

इन 5 कार्यों पर होगा विशेष फोकस

1- सड़क की सफाई और अतिक्रमण हटाने का कार्य प्राथमिकता से किया जाए।

2-दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अनधिकृत कट बंद किए जाएंगे।

3-जंक्शनों पर स्पीड ब्रेकर, रोड साइनेज, और लेन मार्किंग के कार्य तेज गति से पूरा हो।
4-सड़क पर घूमने वाले जानवरों को दूर रखने के लिए एनजीओ और स्थानीय निकायों के साथ समन्वय होगा।

5-पेड़ों की ऊंचाई को निश्चित सीमा में रखते हुए छंटाई की जाएगी।

Hindi News / Jaipur / सड़क सुरक्षा पर बड़ा कदम: हर सात दिन में होगी जांच, इन 5 कार्यों पर होगा विशेष फोकस

ट्रेंडिंग वीडियो