जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2025 के जनवरी से दिसंबर माह तक आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का प्रस्तावित कार्यक्रम जारी किया गया है। कार्यक्रमानुसार जनवरी से दिसंबर माह तक 31 भर्तियों के अन्तर्गत कुल 162 परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।
आयोग की परीक्षाओं के संदर्भ में विगत समय से अभ्यर्थियों की अपेक्षा रही है कि संघ लोक सेवा आयोग की तरह ही राजस्थान लोक सेवा द्वारा भी भर्ती परीक्षाओं का कैलेण्डर जारी किया जाए ताकि परीक्षार्थियों को परीक्षा की तैयारी के लिए समुचित समय मिल सके। इसी के दृष्टिगत आयोग द्वारा परीक्षा की प्रस्तावित परीक्षा दिनांक विज्ञापन के साथ अथवा कुछ समय के बाद ही जारी करते हुए नियत कार्यक्रमानुसार परीक्षाओं के आयोजन का प्रयास किया जा रहा है।
इसी क्रम में आयोग द्वारा वर्ष 2025 में प्रस्तावित परीक्षाओं के कार्यक्रम में 10 भर्ती परीक्षाओं की पूर्व में प्रस्तावित दिनांक में संशोधन एवं 7 अन्य भर्ती परीक्षाओं की प्रस्तावित परीक्षा तिथि को सम्मिलित किया गया है। उक्त सभी परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम यथासमय जारी कर दिया जाएगा।
href="https://www.patrika.com/jaipur-news/rajasthan-si-bharti-2021-paper-leak-case-cabinet-committee-recommendation-to-cancel-si-recruitment-19265220" target="_blank" rel="noreferrer noopener">मंत्रिमंडलीय कमेटी की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, SI भर्ती रद्द करने की हुई सिफारिश; 28 को कैबिनेट बैठक में होगा फैसला
href="https://www.patrika.com/jhunjhunu-news/rpsc-rajasthan-senior-sanskrit-teacher-examination-rules-19266954" target="_blank" rel="noreferrer noopener">RPSC Senior Teacher Exam: भारी पड़ सकती है यह एक गलती, परीक्षा देने जा रहे हैं तो आपके काम की है ये खबर