scriptBisalpur Water Level: बीसलपुर बांध, टूट गया रेकॉर्ड, मात्र 14 घंटे में आया 40 सेमी पानी | Bisalpur water level: Bisalpur dam: record broken, 40 cm water came in just 14 hours | Patrika News
जयपुर

Bisalpur Water Level: बीसलपुर बांध, टूट गया रेकॉर्ड, मात्र 14 घंटे में आया 40 सेमी पानी

Bisalpur Dam : बीसलपुर बांध में सिर्फ 14 घंटे में आया 40 सेमी पानी, टूटा रेकॉर्ड, त्रिवेणी नदी के उफान से बीसलपुर बांध में बंपर आवक, जल्द भरने की उम्मीद, मानसून मेहरबान, जुलाई में ही छलक सकता है बीसलपुर बांध।

जयपुरJul 03, 2025 / 10:03 am

rajesh dixit

त्रिवेणी में तेज आया बहाव में बीसलपुर बांध में खु​शियां आई अपार। आठ मीटर गेज से बह रही त्रिवेणी। फोटो-पत्रिका।

त्रिवेणी में तेज आया बहाव में बीसलपुर बांध में खु​शियां आई अपार। आठ मीटर गेज से बह रही त्रिवेणी। फोटो-पत्रिका।

Triveni River Flood : जयपुर। कल यानी बुधवार का दिन जयपुर, टोंक व अजमेर के लिए जबरदस्त खुशियां लेकर आया। बीसलपुर बांध में एक ही दिन में पानी की बंपर आवक हो गई। उम्मीद से कहीं अधिक मात्र 14 घंटे में ही 40 सेमी से अधिक पानी बांध में आ गया है। बीसलपुर बांध में जिस रफ्तार से पानी की आवक अब भी बनी हुई है, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार भी बांध लबालब होगा।

यह भी पढ़ें

Rajasthan Weather Update: मानसून सक्रिय, अगले सप्ताह तक भारी बारिश, दक्षिणी और पूर्वी राजस्थान में अति भारी वर्षा की चेतावनी

त्रिवेणी में आया उफान तो बांध में खुशियां आई अपार

बुधवार को त्रिवेणी में तेज उफान देखने को मिला। रात आठ बजे तक त्रिवेणी का गेज एकाएक आठ मीटर गेज तक जा पहुंचा। इससे नदी पूरे वेग के साथ बीसलपुर बांध की तरफ चली। त्रिवेणी का पानी बीसलपुर बांध तक पहुंचने में करीब दस से बारह घंटे लगते हैं। इसी का नतीजा रहा कि गुरुवार अलसुबह से बांध में तेजी से पानी की आवक हो रही है।

कुछ यूं समझे बांध का गेज इस रफ्तार से बढा

2 जुलाई छह बजे-312. 67 आरएल मीटर

2 जुलाई दस बजे-312. 68 आरएल मीटर

2 जुलाई छह बजे-313.07 आरएल मीटर

3 जुलाई आठ बजे-313.17 आरएल मीटर

क्या इस बार जुलाई में भरेगा बांध !

जिस तरह से इस बार मानसून मेहरबान हो रहा है और बीसलपुर बांध में पानी की तेजी से आवक हुई है। ऐसे में यह तो उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार भी बांध भर जाएगा। गुरुवार सुबह आठ बजे तक त्रिवेणी में 4.30 मीटर गेज चल रहा है। ऐसे में बांध में अभी पानी की अच्छी आवक की पूरी उम्मीद है। यह भी संभावना जताई जा रही है कि मानसून इसी तरह मेहरबान रहा तो इस बार जुलाई में ही बांध से खुशियां छलक सकती है।बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। तीन जुलाई तक ही बांध 313.17 आरएल मीटर तक भर चुका है। अब बांध केवल 02.33 आरएल मीटर खाली रहा है। पूरा जुलाई अभी बाकी है।

Hindi News / Jaipur / Bisalpur Water Level: बीसलपुर बांध, टूट गया रेकॉर्ड, मात्र 14 घंटे में आया 40 सेमी पानी

ट्रेंडिंग वीडियो