त्रिवेणी में आया उफान तो बांध में खुशियां आई अपार
बुधवार को त्रिवेणी में तेज उफान देखने को मिला। रात आठ बजे तक त्रिवेणी का गेज एकाएक आठ मीटर गेज तक जा पहुंचा। इससे नदी पूरे वेग के साथ बीसलपुर बांध की तरफ चली। त्रिवेणी का पानी बीसलपुर बांध तक पहुंचने में करीब दस से बारह घंटे लगते हैं। इसी का नतीजा रहा कि गुरुवार अलसुबह से बांध में तेजी से पानी की आवक हो रही है।
कुछ यूं समझे बांध का गेज इस रफ्तार से बढा
2 जुलाई छह बजे-312. 67 आरएल मीटर 2 जुलाई दस बजे-312. 68 आरएल मीटर 2 जुलाई छह बजे-313.07 आरएल मीटर 3 जुलाई आठ बजे-313.17 आरएल मीटर
क्या इस बार जुलाई में भरेगा बांध !
जिस तरह से इस बार मानसून मेहरबान हो रहा है और बीसलपुर बांध में पानी की तेजी से आवक हुई है। ऐसे में यह तो उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार भी बांध भर जाएगा। गुरुवार सुबह आठ बजे तक त्रिवेणी में 4.30 मीटर गेज चल रहा है। ऐसे में बांध में अभी पानी की अच्छी आवक की पूरी उम्मीद है। यह भी संभावना जताई जा रही है कि मानसून इसी तरह मेहरबान रहा तो इस बार जुलाई में ही बांध से खुशियां छलक सकती है।बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। तीन जुलाई तक ही बांध 313.17 आरएल मीटर तक भर चुका है। अब बांध केवल 02.33 आरएल मीटर खाली रहा है। पूरा जुलाई अभी बाकी है।