scriptहोटल में शराब पीने से मना किया तो दबंगों ने मचाया उत्पात, तोड़फोड़ के बाद करने लगे मारपीट, लूट ले गए हजारों रुपए, CCTV में कैद हुई VIDEO | Bullies Created Ruckus After Refused To Drink Alcohol In Ashirwad Punjabi Hotel Kotputli VIDEO Captured In CCTV | Patrika News
जयपुर

होटल में शराब पीने से मना किया तो दबंगों ने मचाया उत्पात, तोड़फोड़ के बाद करने लगे मारपीट, लूट ले गए हजारों रुपए, CCTV में कैद हुई VIDEO

Rajasthan News: ढाबा संचालक राजेंद्र यादव के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब 1:30 बजे पृथ्वी, सचिन और उनके कुछ साथी होटल के पास बैठकर शराब पी रहे थे। जब उनके बेटे विकास ने मना किया तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी।

जयपुरMar 15, 2025 / 10:14 am

Akshita Deora

प्रतीकात्मक तस्वीर

Crime News:राजस्थान में नेशनल हाईवे-48 पर कोटपूतली कस्बे के ग्राम कंवरपुरा स्थित एक ढाबे पर दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया। शराब पीने से मना करने पर ढाबा संचालक के बेटे से मारपीट की और कर्मचारियों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश भी की। जिसके बाद में हथियारबंद साथियों के साथ आकर होटल में तोड़फोड़ व लूटपाट की। इस पूरी घटना से इलाके में दहशत फैल गई।

संबंधित खबरें

ये है पूरा मामला


ढाबा संचालक राजेंद्र यादव के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब 1:30 बजे पृथ्वी, सचिन और उनके कुछ साथी होटल के पास बैठकर शराब पी रहे थे। जब उनके बेटे विकास ने मना किया तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। होटल के कर्मचारियों ने किसी तरह बीच-बचाव कर स्थिति संभाली लेकिन हमलावर गाड़ी में बैठकर भाग निकले।

यह भी पढ़ें

कुल्हाड़ी से काटा प्राइवेट पार्ट, पत्थर से कुचल दिया सिर फिर जंगल में फेंकी लाश, महिला से अवैध संबंध के कारण मिली दर्दनाक मौत

कुछ देर बाद आरोपी तीन गाड़ियों में 15-20 अन्य लोगों को साथ लेकर लौटे। सभी के हाथों में लाठियां और रॉड थीं। उन्होंने होटल के बाहर तोड़फोड़ करते हुए गाली-गलौज की और होटल में घुसकर कंप्यूटर व एलईडी टीवी तोड़ दिया। इस दौरान गल्ले से रखें 40,000 रूपए लूटने का भी आरोप है। होटल मालिक के मुताबिक हमले से होटल में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात कैद हो गई जिससे आरोपियों की पहचान की जा रही है। पीड़ित होटल संचालक ने पुलिस में नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

इनका कहना है

” पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा गहनता से जांच की जा रही है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा “

Hindi News / Jaipur / होटल में शराब पीने से मना किया तो दबंगों ने मचाया उत्पात, तोड़फोड़ के बाद करने लगे मारपीट, लूट ले गए हजारों रुपए, CCTV में कैद हुई VIDEO

ट्रेंडिंग वीडियो