scriptतेजाजी की प्रतिमा तोड़ने पर सुलगा जयपुर, पुलिस ने किया लाठीचार्ज; जानें किस-किस नेता ने क्या कहा | Chaos over breaking of Tejaji's statue in Jaipur police lathicharged protesters Ashok Gehlot targeted | Patrika News
जयपुर

तेजाजी की प्रतिमा तोड़ने पर सुलगा जयपुर, पुलिस ने किया लाठीचार्ज; जानें किस-किस नेता ने क्या कहा

Tejaji Temple in Jaipur: जयपुर में लोक देवता वीर तेजाजी महाराज की प्रतिमा को खंडित करने की घटना के बाद माहौल गर्मा गया है।

जयपुरMar 29, 2025 / 08:48 pm

Nirmal Pareek

Tejaji temple in Jaipur
Tejaji Temple in Jaipur: जयपुर में लोक देवता वीर तेजाजी महाराज की प्रतिमा को खंडित करने की घटना के बाद माहौल गर्मा गया है। शुक्रवार देर रात कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा प्रताप नगर सेक्टर-3 स्थित तेजाजी मंदिर की प्रतिमा तोड़े जाने से हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया।

संबंधित खबरें

शनिवार सुबह विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ सैकड़ों श्रद्धालुओं ने जयपुर-टोंक रोड पर प्रदर्शन करते हुए टायर जलाए और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा और कई लोगों को हिरासत में लिया।
इस घटना के विरोध में सांगानेर और प्रताप नगर के कई बाजार बंद कर दिए गए। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है। घटना के बाद पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने कहा है कि शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अशोक गहलोत ने कार्रवाई की मांग की

अशोक गहलोत ने कहा कि जयपुर के प्रताप नगर में वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति को तोड़े जाने की घटना अत्यंत निंदनीय है। जन-भावनाओं और आस्था के साथ इस तरह का खिलवाड़ अस्वीकार्य है। सरकार से मांग है कि इस मामले के दोषियों की शीघ्र पहचान कर उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही, धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी और पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा- डोटासरा

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि जयपुर के प्रताप नगर में आराध्य देव वीर तेजाजी महाराज की प्रतिमा को खंडित कर समाज में वैमनस्य फैलाने का प्रयास किया गया है। असमाजिक तत्वों द्वारा किया गया यह कुकृत्य अत्यंत निंदनीय और सर्वसमाज की आस्था के साथ खिलवाड़ है। राजस्थान सरकार को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह हमारी आस्था पर हमला- जूली

टीकाराम जूली ने कहा कि, प्रताप नगर जयपुर में सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज जी की मूर्ति तोड़े जाने की घटना अत्यंत निंदनीय है। यह सिर्फ मूर्ति नहीं, यह हमारी आस्था और विरासत पर हमला है। यह जन-आस्था के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार इस पर तुरंत संज्ञान लेकर दोषियों पर जल्द से जल्द कड़ी कार्यवाही कर उन्हें गिरफ्तार करे और धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करे।

हनुमान बेनीवाल ने CM पर गंभीर आरोप

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जयपुर में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्वाचन क्षेत्र में लोक देवता वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति खंडित करने के बाद उपजे जन-आक्रोश के बाद एक तरफ जहां जयपुर पुलिस कमिश्नर और आला अफसर आंदोलित लोगो के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता करने को तैयार थे, दूसरी तरफ मुख्यमंत्री के इशारे पर पुलिस ने RLP कार्यकर्ताओं व जाट समाज सहित विभिन्न समाजों के युवाओं पर जो लाठीचार्ज किया वो निंदनीय है।
पुलिस -प्रशासन तत्काल प्रभाव से हिरासत में लिए गए RLP कार्यकर्ताओं सहित अन्य युवाओं को तत्काल रिहा करें। तेजाजी की आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर सरकार हमारी मांगे नहीं मानेगी तो सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे। अगर सरकान ने प्रदर्शन कर रहे युवाओं को नहीं छोड़ा तो पूरे राजस्थान में आंदोलन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

जयपुर में तेजाजी की मूर्ति तोड़े जाने पर भड़के हनुमान बेनीवाल, SP ने प्रदर्शनारियों को दी ये चेतावनी

पुलिस खंगाल रही है CCTV फुटेज

बताते चले कि स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस ने पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। जयपुर पुलिस ने कहा कि हम मंदिर में लगे CCTV फुटेज खंगाल रहे हैं और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा। धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर भी सतर्कता बरती जा रही है।
एसपी तेजस्विनी गौतम ने धरनास्थल पहुंचकर लोगों से समझाइश की। उन्होंने कहा कि जिन्होंने भी यह कृत्य सोच-समझकर किया है या फिर असमाजिक तत्वों ने ऐसा किया है, उन्हें जल्द ही पकड़ा जाएगा। एसपी ने हंगामा कर रहे लोगों से कहा कि सबसे पहले आप धरनास्थल से हटो, जिससे हम आरोपियों को पकड़ने में पूरा ध्यान फोकस कर सकें। साथ ही लोगों की मांग पर उन्होंने कहा कि जल्द ही तेजाजी की ऐसी ही प्रतिमा की स्थापना की जाएगी।

यहां देखें वीडियो-

Hindi News / Jaipur / तेजाजी की प्रतिमा तोड़ने पर सुलगा जयपुर, पुलिस ने किया लाठीचार्ज; जानें किस-किस नेता ने क्या कहा

ट्रेंडिंग वीडियो