चारों ललना प्रकट भये आज अवध में लडुआ बटें…

सीतारामजी मंदिर, छोटी चौपड़ में महंत नंदकिशोर के सान्निध्य में छठी महोत्सव (राम जन्म बधाई) मनाया गया। मंदिर परिसर को फूलों, पताकाओं से सजाया गया और रामलला के बाल स्वरूप को पालने में विराजमान कर झुलाया गया। इस दौरान भक्त समाज ने बधाई के पदों का गायन किया। चारों ललना प्रकट भये आज अवध में लडुआ बटें…, मैया में आई बड़ी दूर से खिलौना लेलो…,जैसे पदों का गायन कर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। इस दौरान उछाल की गई। भक्तों में उछाल लूटने की होड मची रही। रमेश बाईजी वालों ने संत-महंतों का दुपट्टा ओढ़ा कर सम्मान किया गया। अध्यक्ष नवल किशोर झालानी, मंत्री रामबाबू झालानी स्वागत किया।