scriptभूमिहीन कृषि श्रमिकों को मिलेगा कृषि यंत्र व उपकरण खरीदने पर 5 हजार रुपए का अनुदान | Landless agricultural labourers will get a grant of 5 thousand rupees for purchasing agricultural machinery and equipment | Patrika News
जयपुर

भूमिहीन कृषि श्रमिकों को मिलेगा कृषि यंत्र व उपकरण खरीदने पर 5 हजार रुपए का अनुदान

– कोटपूतली-बहरोड़ जिले में 1652 किसानों को मिलेगा लाभ
– प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंच की अध्यक्षता में गठित कमेटी करेगी चयन

जयपुरMay 14, 2025 / 02:38 pm

MOHIT SHARMA

कोटपूतली-बहरोड़. जिले के भूमिहीन कृषि श्रमिकों के लिए अच्छी खबर है। कृषि विभाग की ओर से ऐसे श्रमिकों को कृषि यंत्र व उपकरण खरीदने पर अधिकतम 5 हजार रुपए प्रति श्रमिक का अनुदान मिलेगा। इस योजना का उद्देश्य कार्य कुशलता बढ़ाकर आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना है। जिले में कुल 1652 किसानों को योजना से जोड़ते हुए 82 लाख 60 हजार रुपए के यंत्र व उपकरण वितरित किए जाएंगे।
संयुक्त निदेशक कृषि महेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि यह योजना मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के तहत चलाई जा रही है। पात्रता के अनुसार केवल वही श्रमिक इस योजना के लिए आवेदन कर सकेंगे जिनके नाम कृषि योग्य भूमि नहीं है और जिनका मोबाइल व बैंक खाता जन आधार से जुड़ा हो। जिलेभर में पंचायत स्तर पर लक्ष्य तय कर चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। योजना का उद्देश्य भूमिहीन कृषि श्रमिकों को भी तकनीकी रूप से सशक्त बनाना है, जिससे वे आधुनिक कृषि यंत्रों से जुडक़र बेहतर आजीविका प्राप्त कर सकें।

महिलाओं व वंचित वर्गों को प्राथमिकता

प्रत्येक ग्राम पंचायत में सरपंच की अध्यक्षता में कमेटी गठित की जाएगी जिसमें कृषि पर्यवेक्षक सदस्य सचिव तथा वीडीओ व पटवारी सदस्य होंगे। चयन प्रक्रिया में महिला कृषि श्रमिक, अनुसूचित जाति, जनजाति, बीपीएल और अन्य वंचित वर्गों को प्राथमिकता दी जाएगी। एक परिवार से केवल एक ही आवेदन मान्य होगा।

राज किसान साथी ऐप से करना होगा आवेदन

चयनित श्रमिकों को “राज किसान साथी” मोबाइल ऐप के माध्यम से जन आधार नंबर से आवेदन करना होगा। प्रशासनिक स्वीकृति के बाद लाभार्थी पंजीकृत फर्मों से 45 दिनों के भीतर यंत्र खरीद सकेंगे। इसके बाद सहायक कृषि अधिकारी व कृषि पर्यवेक्षक द्वारा भौतिक सत्यापन कर उनके खाते में 5 हजार रुपए की राशि ऑनलाइन स्थानांतरित की जाएगी।

इन यंत्रों पर मिलेगा अनुदान

योजना में वी शेप हेवी रेक कम बंड मेकर, 12 दातें की रेक मय हैंडल, उन्नत हैंड हो मय हैंडल, ट्यूबलर मेज शेलर, खुरपी 3 इंची, हैंड कल्टीवेटर, उन्नत सरेटेड सिकल, मैन्युअल नेपसेक स्प्रेयर 8 लीटर व 16 लीटर, प्रेशर बॉटल स्प्रेयर 2 लीटर, झाड़ी काटने की कैंची, घास काटने की मशीन, ड्रिबलर, टिविन व्हील हो, ग्राउंड नट डिकार्टिकेटर (सिटिंग टाइप), ग्राउंड नट स्ट्रिपर, काटन स्टॉल्क पुलर जॉ टाइप, सुगरकेन स्ट्रिपर, फ्रूट हार्वेस्टर, व्हील बरो, नवीन डिबलर, रोटेरी डिबलर, कोनो विडर, इटर से कम इंट्रा रो विडर, ग्रास विड स्लेसर, कॉटन प्लकर बैटरी ऑपरेटेड, ड्रम सीडर, स्टबल कल्वटर, टवीन व्हील हो, रोटरी मेज सेलर, सोलर ऑपरेटेड नेपसेक स्प्रेयर सहित 30 से अधिक आधुनिक कृषि यंत्र व उपकरण शामिल हैं।

Hindi News / Jaipur / भूमिहीन कृषि श्रमिकों को मिलेगा कृषि यंत्र व उपकरण खरीदने पर 5 हजार रुपए का अनुदान

ट्रेंडिंग वीडियो