सीएम बीकानेर दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे। पीएम मोदी का 22 मई को बीकानेर दौरा प्रस्तावित है। इस दौरान उनका सेना के जवानों से मिलना प्रस्तावित है और रेलवे के कुछ लोकार्पण भी करेंगे।
जानकारी के मुताबिक सीएम भजनलाल शर्मा आज दोपहर 12:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट से प्रस्थान कर दोपहर 1 बज कर 10 मिनट पर नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से दोपहर 1:35 बजे पर रिद्धि सिद्धि भवन में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर तीन बजकर 35 मिनट पर रवाना होकर शाम चार बजे पलाना गांव में स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
करणी माता मंदिर में करेंगे दर्शन
पांच बज कर दस मिनट पर देशनोक के करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे। वहीं तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे। यहां से शाम छह बज कर 30 मिनट पर रवाना होकर शाम सात बज कर 15 मिनट पर नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे । यहां से जयपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। अधिकारी ले रहे तैयारियों का जायजा
शुक्रवार को रेल मंत्री के ओएसडी वेदप्रकाश एवं रेलवे के अधिकारी देशनोक पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दूसरी ओर जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर, निगम आयुक्त मयंक मनीष, बीडीए आयुक्त अपर्णा गुप्ता ने कानून व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
वहीं, मुख्य सचिव सुधांश पंत ने शुक्रवार को सचिवालय में पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कर अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक निर्देश दिए। जिसमें कार्यक्रम स्थल व आसपास सुविधा, कनेक्टिविटी, सुरक्षा व पानी-बिजली आदि विषयों पर चर्चा की गई।