मार्क्स अपलोडिंग के बाद जारी होगा रिजल्ट
साल 2025 में बोर्ड एग्जाम की सभी कक्षाओं में कुल 19 लाख 98 हजार 509 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है। इसमें से 12वीं कक्षा में 8 लाख 90 हजार 664 छात्रों ने परीक्षा दी है। 10वीं के छात्रों की संख्या 10 लाख 95 हजार 488 है। सूत्रों से पता चला है कि 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित करने के लिए अपलोडिंग का काम शुरू कर दिया गया है।जयपुर के इस इलाके में सड़क चौड़ीकरण पर लगा विराम, बुलडोजर एक्शन से पहले अब पट्टों की होगी जांच
राजस्थान बोर्ड में परीक्षार्थियों की संख्या
उच्च माध्यमिक – 890664माध्यमिक – 1095488
वरिष्ठ उपाध्याय – 3910
प्रवेशिका – 7321
कुल परीक्षार्थी – 1997383
कुल परीक्षा केन्द्र – 6188 बता दें के प्रदेश भर के करीब 20 लाख छात्र राजस्थान बोर्ड 2025 के रिजल्ज का इंतजार कर रहे हैं, अब इनका इंतजार खत्म होने वाला है। इस बार राजस्थान बोर्ड का एग्जाम 6 मई से शुरू होकर 9 मई तक चला था। पिछले साल के रिजल्ट की बात करें तो 12वीं कक्षा में आर्ट विषय का रिजल्ट 96.88 प्रतिशत, कॉमर्स का 98.95 प्रतिशत और साइंस का 97.73 प्रतिशत रहा है।
RBSE Result 2025 कैसे डाउनलोड करें ?
स्टेप 1- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर क्लिक करें।स्टेप 2- राजस्थान बोर्ड एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें।
स्टेप 3- अपना रोल नंबर डालें और सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 4- आपका रिजल्ट शो होने लगेगा।
स्टेप 5- दिख रहे रिजल्ट की एक प्रति प्रिंट करके रखें।