जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को होली का पर्व बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री निवास पर होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया और शर्मा ने इस दौरान बड़ी संख्या में आए आमजन से आत्मीय मुलाकात कर फूलों एवं प्राकृतिक रंगों से होली खेली।
समारोह में लोक कलाकारों ने ब्रज की विभिन्न संस्कृतियों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ होली खेलकर लोग काफी खुश नजर आए। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को होली के पर्व की बधाई देते हुए कहा कि रंगों का यह पर्व बेहद ही निराला है, हमें आपसी कटुता को भुलाते हुए एक-दूसरे को गले लगाने की सीख देता है।
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 350 बिलियन डॉलर के लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। भजनलाल ने युवा, किसान, महिला और मजदूर सहित पूरे प्रदेश की खुशहाली की प्रार्थना की। समारोह में शर्मा की पत्नी गीता शर्मा भी मौजूद रही। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आमजन मौजूद थे।
यह वीडियो भी देखें
Hindi News / Jaipur / सीएम भजनलाल ने आमजन के साथ मनाया होली का त्योहार, देखें तस्वीर