scriptसीएम भजनलाल ने आमजन के साथ मनाया होली का त्योहार, देखें तस्वीर | Patrika News
जयपुर

सीएम भजनलाल ने आमजन के साथ मनाया होली का त्योहार, देखें तस्वीर

राजस्थान के सीएम भजनलाल ने आमजन के साथ होली का त्योहार मनाया मनाया।

जयपुरMar 14, 2025 / 06:12 pm

Santosh Trivedi

rajasthan cm holi
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को होली का पर्व बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री निवास पर होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया और शर्मा ने इस दौरान बड़ी संख्या में आए आमजन से आत्मीय मुलाकात कर फूलों एवं प्राकृतिक रंगों से होली खेली।
समारोह में लोक कलाकारों ने ब्रज की विभिन्न संस्कृतियों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ होली खेलकर लोग काफी खुश नजर आए।

cm bhajan lal holi celebration
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को होली के पर्व की बधाई देते हुए कहा कि रंगों का यह पर्व बेहद ही निराला है, हमें आपसी कटुता को भुलाते हुए एक-दूसरे को गले लगाने की सीख देता है।
cm bhajanlal holi
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 350 बिलियन डॉलर के लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।

cm bhajanlal holi2
भजनलाल ने युवा, किसान, महिला और मजदूर सहित पूरे प्रदेश की खुशहाली की प्रार्थना की। समारोह में शर्मा की पत्नी गीता शर्मा भी मौजूद रही। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आमजन मौजूद थे।
cm bhajanlal holi

यह वीडियो भी देखें

Hindi News / Jaipur / सीएम भजनलाल ने आमजन के साथ मनाया होली का त्योहार, देखें तस्वीर

ट्रेंडिंग वीडियो