scriptCM Bhajan Lal Sharma : सीएम भजनलाल शर्मा ने किया महाकुंभ में स्नान, प्रदेशवासियों के लिए खुशहाली और प्रगति की कामना | CM Bhajan Lal Sharma: CM Bhajan Lal Sharma took a bath in Maha Kumbh this morning, wishing prosperity and progress for the people of the state | Patrika News
जयपुर

CM Bhajan Lal Sharma : सीएम भजनलाल शर्मा ने किया महाकुंभ में स्नान, प्रदेशवासियों के लिए खुशहाली और प्रगति की कामना

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज सुबह प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई।

जयपुरJan 19, 2025 / 11:52 am

Manish Chaturvedi

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज सुबह प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई। महाकुंभ में मुख्यमंत्री ने अपनी आस्था और विश्वास को प्रकट किया। महाकुंभ में भाग लेते हुए मुख्यमंत्री ने संगम घाट पर स्नान किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों के लिए आशीर्वाद और समृद्धि की कामना की। उन्होंने महाकुंभ में शामिल होकर राजस्थान के लोगों की खुशहाली और प्रगति की कामना की। इस धार्मिक अनुष्ठान के दौरान मुख्यमंत्री ने राजस्थान मंडप में भी समय बिताया, जहां साधु संतों से आशीर्वाद लिया और महाकुंभ के धार्मिक महत्व को समझा। साधु संतों से आशीर्वाद प्राप्त कर उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।
कल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रयागराज पहुंचे थे, जहां एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया। उनके स्वागत के दौरान प्रदेश के कई नेता मौजूद थे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने महाकुंभ में बने राजस्थान मंडप का अवलोकन किया। राजस्थान मंडप में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के श्रद्धालुओं से मुलाकात की और उन्हें आश्वस्त किया कि राज्य सरकार उनकी हर जरूरत के लिए हमेशा तैयार है। आज दोपहर 1:40 बजे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान सरकार के पैवेलियन वापस लौटेंगे। इसके बाद दोपहर 2:15 बजे वे जयपुर के लिए रवाना होंगे।

Hindi News / Jaipur / CM Bhajan Lal Sharma : सीएम भजनलाल शर्मा ने किया महाकुंभ में स्नान, प्रदेशवासियों के लिए खुशहाली और प्रगति की कामना

ट्रेंडिंग वीडियो