scriptCM भजनलाल ने सीधे अकाउंट में ट्रांसफर किए 2500 रुपए, 1 अप्रेल से लाडो प्रोत्साहन योजना में होगा बड़ा बदलाव | CM Bhajanlal transferred 2500 rupees first installment of Lado Protsahan Yojana | Patrika News
जयपुर

CM भजनलाल ने सीधे अकाउंट में ट्रांसफर किए 2500 रुपए, 1 अप्रेल से लाडो प्रोत्साहन योजना में होगा बड़ा बदलाव

राजस्थान में लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत सरकार ने पहली किस्त के रूप में 30 हजार बेटियों के लिए साढ़े 7 करोड़ रुपए जारी किए।

जयपुरMar 26, 2025 / 09:18 am

Lokendra Sainger

cm bhajanlal sharma

CM Bhajanlal Sharma

Lado Protsahan Yojana: राजस्थान में लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत सरकार ने भले ही बेटियों को 1.5 लाख रुपए देने की घोषणा कर दी हो, लेकिन इस राशि के लिए बेटियों को 21 साल की उम्र तक इंतजार करना पड़ेगा। योजना के तहत महिला अधिकारिता विभाग ने पहली किस्त के रूप में 30 हजार बेटियों के लिए साढ़े 7 करोड़ रुपए जारी किए।
पहली किस्त में बेटी के जन्म पर माता के खाते में 2500 रुपए दिए जा रहे हैं। योजना के तहत 1.50 लाख रुपए का प्रावधान एक अप्रेल से लागू होगा।

विभाग की तैयारियों के अनुसार बढ़े हुए 50 हजार रुपए भी आखिरी किस्त के रूप में मिलेंगे। आखिरी किस्त बेटी के स्नातक परीक्षा पास करने या उसकी उम्र 21 साल होने के बाद ही मिलेगी। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को मुख्यमंत्री ने लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत सेविंग बॉन्ड की राशि को 1.50 लाख रुपए करने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में 27 मार्च से सीधे अकाउंट में आएंगे 800 रुपए, विभाग ने तैयारियां की शुरू

CM भजनलाल ने बाड़मेर से की शुरुआत

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में 25 से 31 मार्च तक राजस्थान दिवस समारोह के तहत पूरे प्रदेश में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान किसानों, युवाओं, महिलाओं और गरीबों को कई सौगातें दी जाएगी। इसी कड़ी में सीएम ने बाड़मेर में कार्यक्रम की शुरुआत में महिला सम्मेलन में विभिन्न योजनाओं के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री महिलाओं और बालिकाओं के खाते में सीधी धनराशि (DBT) ट्रांसफर की।

Hindi News / Jaipur / CM भजनलाल ने सीधे अकाउंट में ट्रांसफर किए 2500 रुपए, 1 अप्रेल से लाडो प्रोत्साहन योजना में होगा बड़ा बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो