scriptGood News : कृषि उपज मंडियों में 7 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों को मंजूरी | CM important decision in the interest of farmers, development works worth more than Rs 7 crore approved in agricultural produce markets | Patrika News
जयपुर

Good News : कृषि उपज मंडियों में 7 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों को मंजूरी

Agricultural Markets : मुख्यमंत्री ने कृषि विपणन विभाग द्वारा निर्मित सडक़ों की मरम्मत एवं रखरखाव कार्यों संबंधी प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है।

जयपुरJan 23, 2025 / 09:42 pm

rajesh dixit

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों की आय को दोगुना कर उनके जीवन को समृद्ध और खुशहाल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य की विभिन्न कृषि उपज मंडी समितियों में आधारभूत ढांचा विकसित करने के लिए 7 करोड़ 23 लाख रुपए से अधिक की लागत के नवीन निर्माण कार्यों एवं विद्युतीकरण संबंधी कार्यों को मंजूरी दी है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान सरकार का बड़ा निर्णय, 20 जिलों के 5897 गांव अभावग्रस्त घोषित

इन कृषि उपज मंडी में होंगे विकास कार्य

कृषि उपज मंडी समिति पीलीबंगा (हनुमानगढ़) के उप मंडी यार्ड जाखड़ावाली में नवीन निर्माण कार्यों के लिए 3 करोड़ 53 लाख रुपए, कृषि उपज मंडी जोधपुर (फ.स.) में नवीन सब्जी मंडी प्रांगण, भदवासिया में पुरानी सीवर लाइन परिवर्तन एवं कार्यालय भवन के विस्तार के लिए 2 करोड़ 16 लाख रुपए एवं विद्युत संबंधी कार्यों के लिए 11 लाख 85 हजार रुपए की मंजूरी दी है। इसी तरह कृषि उपज मंडी, बीकानेर में मंडी प्रांगण में सर्विस कनेक्शन एवं स्ट्रीट लाइट कार्य के लिए 38 लाख 77 हजार रुपए एवं मिनी फूड पार्क के लिए आवंटित भूमि के चारों और वायर फेसिंग के लिए 52 लाख 80 हजार रुपए तथा कृषि उपज मंडी कोटा (अनाज) में नवीन कार्यों के लिए 50.09 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की गई है।
साथ ही, मुख्यमंत्री ने कृषि विपणन विभाग द्वारा निर्मित सडक़ों की मरम्मत एवं रखरखाव कार्यों संबंधी प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है। जिसके बाद कृषि विपणन विभाग द्वारा निर्मित सम्पर्क सडक़ों का मरम्मत एवं रखरखाव कार्य अब कृषि विपणन बोर्ड द्वारा करवाया जाएगा एवं इसके लिए मंडी समितियों की सकल बचत की 5 प्रतिशत राशि का उपयोग किया जा सकेगा।

Hindi News / Jaipur / Good News : कृषि उपज मंडियों में 7 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों को मंजूरी

ट्रेंडिंग वीडियो