‘सरकार जवाब देने से बच नहीं सकती’
टीकाराम जूली ने गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम के कांग्रेस को मुद्दा-विहीन बताने वाले बयान पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि बेढम साहब गृह राज्य मंत्री हैं और उनके गृह क्षेत्र भरतपुर में सबसे ज्यादा अपराध हो रहे हैं। वे इसे रोक नहीं पा रहे। दूसरी ओर, मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा इस्तीफा देने की बात कह चुके हैं, लेकिन सरकार चुप है। जूली ने आगे कहा कि विधानसभा में जब सरकार से सवाल पूछे जाएंगे, तब सब सामने आ जाएगा।BJP ने बनाए 7 जिलों में नए कप्तान, अब तक 23 जिलों में नियुक्ति पूरी; गोपाल फोगावट हत्याकांड में परिवादी थे सीकर जिलाध्यक्ष
किरोड़ी लाल का ‘वैराग्य’ वाला बयान चर्चा में
बता दें कि हाल ही में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने राजनीति से संन्यास लेने के संकेत देते हुए कहा था कि मैं प्रार्थना कर रहा हूं कि मेरे गले की घंटारी किसी और के गले में चली जाए। मुझे वैराग्य हो जाए, ताकि रामबिलास को रास्ता मिल जाए।उनके इस बयान से प्रदेश की राजनीति में कई प्रकार की चर्चाएं जोरों पर हैं।