कांग्रेस महासचिव ने कहा,” बैठक में देशभर के 200 से अधिक कांग्रेस नेता शामिल होंगे। जिनमें सीडब्ल्यूसी सदस्य, पीसीसी, सीएलपी नेता, संसदीय दल के पदाधिकारी और पूर्व सीएम आदि उपस्थित होंगे। बैठक 26 दिसंबर को महात्मा गांधी नगर में दोपहर 2.30 बजे शुरू होगी। बैठक में आगामी वर्षों के लिए कांग्रेस के लिए कार्ययोजना और कार्यक्रम पर चर्चा की जाएगी और दो प्रस्ताव पारित किए जाएंगे।”
“इसके अलावा, बैठक में भाजपा शासन के तहत देश के सामने आने वाली गंभीर चुनौतियों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। वहीं 27 दिसंबर की सुबह 11.30 बजे ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ रैली होगी, जिसमें एआईसीसी सदस्य और पार्टी कार्यकर्ता भाग लेंगे।”
उल्लेखनीय है कि 100 साल पहले बेलगावी में कांग्रेस का ऐतिहासिक अधिवेशन हुआ था। इसी अधिवेशन में महात्मा गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे। उस अधिवेशन की याद में कांग्रेस पार्टी 26-27 दिसंबर को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक करने जा रही है।