प्रतिबिंब पोर्टल पर प्राप्त 17 संदेहास्पद मोबाइल नंबरों पर की गई कार्रवाई के तहत चार व्यक्तियों को धारा 170 बीएनएसएस में निरुद्ध किया गया और पीडि़़तों को 1.21 लाख रुपए लौटाए गए।
साइबर अपराधों से बचाव के लिए जिले में 320 साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें 49,525 नागरिकों एवं 97 पुलिस मित्रों को साइबर सुरक्षा की जानकारी दी गई। इस दौरान 14 सहयोगी संस्थाओं ने भी जागरूकता अभियान में योगदान दिया।
पुलिस ने बताया कि ठगी का शिकार होने पर साइबर हेल्पलाइन 1930 या cybercrime.gov.in पर शिकायत करें। मोबाइल चोरी होने पर https://ceir.gov.in/ पर जाकर आईएमईआई ब्लॉक करवाएं और पुलिस थाने या https:www.police.rajasthan.gov.in/ पर जाकर मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराएं। जैसे ही मोबाइल में नया सिम चालू हो पुलिस को सूचित करें।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि किसी भी साइबर फ्रॉड होने की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें व किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना निर्भय होकर पुलिस को दें।