scriptजिले में पुलिस की साइबर शील्ड मुहिम लाई रंग, 97 पुलिस मित्रों को किया जागरूक | Cyber ​​shield campaign of police in the district brought results, 97 police friends made aware | Patrika News
जयपुर

जिले में पुलिस की साइबर शील्ड मुहिम लाई रंग, 97 पुलिस मित्रों को किया जागरूक

करीब 20 लाख रुपए मूल्य के 101 मोबाइल फोन बरामद कर पीडि़तों को लौटाए गए

जयपुरFeb 02, 2025 / 01:33 pm

MOHIT SHARMA

कोटपूतली-बहरोड़. साइबर अपराधों पर शिकंजा कसने के लिए राज्य सरकार एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिले में साइबर शील्ड अभियान चलाया गया। माह में अभियान के दौरान 21 लाख 83 हजार 247 रुपए साइबर ठगी के पीडि़तों को वापस दिलाए गए। जिले में साइबर अपराधियों पर नकेल कसते हुए 191 सिम कार्ड और 15 आईएमईआई नंबर ब्लॉक किए गए। इसके साथ ही करीब 20 लाख रुपए मूल्य के 101 मोबाइल फोन बरामद कर पीडि़तों को लौटाए गए।
17 संदिग्ध नंबरों पर कार्रवाई, चार आरोपी गिरफ्तार
प्रतिबिंब पोर्टल पर प्राप्त 17 संदेहास्पद मोबाइल नंबरों पर की गई कार्रवाई के तहत चार व्यक्तियों को धारा 170 बीएनएसएस में निरुद्ध किया गया और पीडि़़तों को 1.21 लाख रुपए लौटाए गए।
320 जागरुकता कार्यक्रम, 49,525 लोग हुए जागरूक
साइबर अपराधों से बचाव के लिए जिले में 320 साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें 49,525 नागरिकों एवं 97 पुलिस मित्रों को साइबर सुरक्षा की जानकारी दी गई। इस दौरान 14 सहयोगी संस्थाओं ने भी जागरूकता अभियान में योगदान दिया।
साइबर ठगी से बचने के लिए तुरंत करें ये काम
पुलिस ने बताया कि ठगी का शिकार होने पर साइबर हेल्पलाइन 1930 या cybercrime.gov.in पर शिकायत करें। मोबाइल चोरी होने पर https://ceir.gov.in/ पर जाकर आईएमईआई ब्लॉक करवाएं और पुलिस थाने या https:www.police.rajasthan.gov.in/ पर जाकर मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराएं। जैसे ही मोबाइल में नया सिम चालू हो पुलिस को सूचित करें।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि किसी भी साइबर फ्रॉड होने की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें व किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना निर्भय होकर पुलिस को दें।
इनका कहना है

पूरे जनवरी माह में साइबर शील्ड अभियान के रूप में जितनी भी पेंडेंसी थी उन्हें खत्म करने की कोशिश की गई। लोगों को जागरूक किया गया। जिससे लोग ठगी का शिकार होने से बचें।साइबर फ्रॉॅड से पीडि़़तों को तत्काल राहत दिलाई गई। साइबर क्राइम पर विशेष अंकुश लगाया गया है। कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
वैभव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, कोटपूतली-बहरोड़

Hindi News / Jaipur / जिले में पुलिस की साइबर शील्ड मुहिम लाई रंग, 97 पुलिस मित्रों को किया जागरूक

ट्रेंडिंग वीडियो