सीतापुरा से टोडी मोड़ तक का रूट फेस-2 में फाइनल किया गया है। केंद्र सरकार के सहयोग से काम आगे बढ़ेगा। दरअसल, 10 अप्रेल को मेट्रो फेज 2 को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बैठक ली थी। उसमें कुछ संशोधन बताए थे। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद ड्राफ्ट डीपीआर में बदलाव किया गया।
ये हुआ संशोधन
ड्राफ्ट डीपीआर में मेट्रो को एयरपोर्ट के पास रखा गया था, लेकिन अब स्टेट हैंगर होते हुए टर्मिनल -2 तक ले जाया जाएगा। हालांकि, ये रूट भूमिगत होगा। खासा कोठी पुलिया पर पहले और प्रस्तावित दूसरे चरण कनेक्ट होंगे। रिंग रोड तक बनाया था प्लान
ड्राफ्ट डीपीआर सीतापुरा से आगे रिंग रोड तक का प्लान बनाया था, लेकिन बजट घोषणा सीतापुरा से टोडी मोड़ तक ही थी। ऐसे में मेट्रो प्रशासन ने इसी हिस्से की डीपीआर को अंतिम रूप दिया है। सीतापुर से रिंग रोड तक पांच मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित किए थे जो भविष्य में बनेंगे।