script78 लाख रुपए, 150 बीघा जमीन और 4 लग्जरी वाहन जब्त, ED की डिबॉक इंडस्ट्रीज के खिलाफ बड़ी कार्रवाई | ED takes major action against Debock Industries | Patrika News
जयपुर

78 लाख रुपए, 150 बीघा जमीन और 4 लग्जरी वाहन जब्त, ED की डिबॉक इंडस्ट्रीज के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

ईडी ने डिबॉक इंडस्ट्रीज और नेचुरो इंडिया बुल लिमिटेड के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।

जयपुरJul 07, 2025 / 12:56 pm

Lokendra Sainger

ED Action

Photo- Patrika Network

ईडी ने डिबॉक इंडस्ट्रीज और नेचुरो इंडिया बुल लिमिटेड के खिलाफ कार्रवाई में 78 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं। ईडी के अनुसार डिबॉक के प्रमोटर मुकेश मनवीर सिंह ने वित्तीय धोखाधड़ी से प्राप्त 100 करोड़ रुपए से अधिक की राशि को रियल एस्टेट में निवेश किया था। जांच में 150 बीघा जमीन के कागजात भी जब्त किए हैं।
इस कार्रवाई में नेचुरो इंडिया बुल के प्रमोटर्स गौरव जैन, ज्योति समेत कई लोगों पर एक्शन लिया जा रहा है। ईडी ने शुक्रवार को इस कंपनी के जयपुर सहित टोंक, कोटा आदि जगहों पर स्थित ठिकानों पर छापे मारे थे। ईडी सूत्रों का कहना है कि डिबॉक डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए चाकसू के पास एक रिसॉर्ट बना रही थी। इसके अलावा एक विला परियोजना में भी कंपनी ने भारी निवेश किया है।

कई लग्जरी कारें जब्त

डेबॉक समूह के प्रबंध निदेशक मुकेश मनवीर सिंह के वैशाली नगर कार्यालय और निवास से रोल्स रॉयस, बेंटले, लैंड क्रूजर और मर्सिडीज जी वैगन समेत चार लग्जरी वाहन जब्त किए हैं। ईडी ने सेबी की शिकायत के बाद जांच शुरू की है।

Hindi News / Jaipur / 78 लाख रुपए, 150 बीघा जमीन और 4 लग्जरी वाहन जब्त, ED की डिबॉक इंडस्ट्रीज के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो