scriptIMD Alert: राजस्थान में 7, 8, 9, 10, 11 और 12 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट, यहां से गुजर रही मानसून की ट्रफ लाइन | IMD Alert Heavy Rain in Rajasthan on July month monsoon trough line passing over Sri Ganganagar | Patrika News
जयपुर

IMD Alert: राजस्थान में 7, 8, 9, 10, 11 और 12 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट, यहां से गुजर रही मानसून की ट्रफ लाइन

IMD Alert: राजस्थान में अभी बारिश रुकने वाली नहीं है। एक बार फिर मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने आगामी 6 दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने कई जिलों तेज वर्षा का अनुमान जताया है।

जयपुरJul 07, 2025 / 08:58 pm

Kamal Mishra

Rajasthan Heavy Rain

राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट (फोटो-पत्रिका)

IMD Alert: जयपुर। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने एक बार फिर 6 दिनों के लिए राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 7, 8, 9, 10, 11 और 12 जुलाई को राजस्थान के कई जिलों भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि मौजूदा समय में गंगीय पश्चिम बंगाल क्षेत्र के ऊपर एक लो प्रेशर बना हुआ है।
मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिम बंगाल में बना लो प्रेशर आगामी 48 घंटों में प. उ. प. दिशी की तरफ आगे बढ़ने की संभावना है। मौजूदा समय में राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के ऊपर से मानसून की ट्रफ लाइन भी गुजर रही है।

कोटा में 9 जुलाई को अतिभारी बारिश का अलर्ट

IMD का अनुमान है कि इन स्थितियों की वजह से आगामी 5-6 दिनों तक राजस्थान के भरतपुर, जयपुर और कोटा संभाग के कई जिलों में भारी बारिश दर्ज हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि कोटा और उदयपुर संभाग में 8 और 10 जुलाई को कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। वहीं कोटा संभाग के एक-दो स्थानों पर 9 जुलाई को अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है।

यहां कम बारिश की संभावना

दूसरी तरफ मौसम विभाग ने जोधपुर संभाग के ज्यादातर जिलों मे अगले 3-4 दिनों में बारिश में कमी होने का अनुमान जताया है। वहीं बीकानेर संभाग के कुछ इलाकों में आगामी 3-4 दिनों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।

इन जिलों में तेज बारिश का अनुमान

ऐसे में कहा जा सकता है कि एक बार फिर राजस्थान में बारिश का दौर शुरू होने वाला है। जिसकी वजह से राजस्थान के जयपुर, सीकर, अलवर, झुंझनूं, दौसा, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, भरतपुर, धौलपुर, करौली, और सवाईमाधोपुर जिलों में आगामी 6 दिनों तक तेज बारिश दर्ज हो सकती है।

Hindi News / Jaipur / IMD Alert: राजस्थान में 7, 8, 9, 10, 11 और 12 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट, यहां से गुजर रही मानसून की ट्रफ लाइन

ट्रेंडिंग वीडियो