scriptजयपुर के इस मार्ग पर 185 करोड़ की लागत से बनेगा एलिवेटेड रोड, सरपट दौड़ सकेंगे वाहन; जानें कहां? | elevated road will built on gopalpura bypass route of Jaipur at a cost of 185 crores | Patrika News
जयपुर

जयपुर के इस मार्ग पर 185 करोड़ की लागत से बनेगा एलिवेटेड रोड, सरपट दौड़ सकेंगे वाहन; जानें कहां?

जयपुर में एलिवेटेड रोड का निर्माण होगा। इसके लिए जेडीए ने 185 करोड़ रुपए खर्च करेगा।

जयपुरJan 17, 2025 / 10:27 am

Lokendra Sainger

Elevated road built on gopalpura

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur News: राजधानी जयपुर में गोपालपुरा बाइपास पर त्रिवेणी नगर आरओबी से लेकर गुर्जर की थड़ी तक एलिवेटेड रोड का निर्माण होगा। इसके लिए जेडीए ने 185 करोड़ रुपए खर्च करेगा। एलिवेटेड रोड बनने के बाद टोंक रोड से अजमेर रोड तक वाहन सरपट दौड़ सकेंगे।
जेडीए में गुरुवार को हुई पीडब्ल्यूसी की बैठक में 500 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी की गई। इसमें सबसे बड़ा काम गोपालपुरा बाइपास पर त्रिवेणी नगर आरओबी से लेकर गुर्जर की थड़ी तक एलिवेटेड रोड का निर्माण का होगा। इसके लिए बैठक में 185 करोड़ रुपए की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति दी गई।

बजट घोषणा रिद्धि-सिद्धि चौराहे पर फ्लाईओवर की

मुख्यमंत्री ने वर्ष 2024-25 के बजट में गोपालपुरा बाइपास पर रिद्धि-सिद्धि चौराहे पर फ्लाइओवर बनाने की घोषणा की थी। इस पर 72 करोड़ रुपए खर्च करने प्रस्तावित किए थे। जेडीए ने अब त्रिवेणी नगर से गुर्जर की थड़ी तक एलिवेटेड रोड बनाने की तैयारी शुरू कर दी है।

इन फाटकों पर बनेंगे आरओबी

जयपुर-सवाईमाधोपुर रेलवे लाइन पर सालिगरामपुरा फाटक पर आरओबी का निर्माण होगा। इस पर 86 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। वहीं जयपुर रेवाड़ी रेलवे लाइन पर सीबीआइ/इंडूनी फाटक पर आरओबी निर्माण के लिए 95 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी की है।

हाईकोर्ट पार्किंग प्रोजेक्ट पर खर्च होंगे 65 करोड़

निर्माणाधीन हाईकोर्ट पार्किंग प्रोजेक्ट पर 65 करोड़ रुपए खर्च होंगे। बैठक में 65 करोड़ रुपए की संशोधित प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।

यह भी पढ़ें

राजस्थान के इस जिले में बनेगा एक और बांध, सीमांकन होना बाकी

इन कामों की भी प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी

  • विद्याधर नगर विधानसभा में जोन-6 में 70.25 करोड़ और जोन-2 में 20.02 करोड़ रुपए में होंगे विकास कार्य।
  • जोन-4 में पीएचईडी की ओर से पाइप लाइन बिछाने से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को सुधारने पर खर्च होंगे 6.93 करोड़ रुपए।
  • जोन-6 में निर्मल विहार एस-2ए और लोहामण्डी में पीएचईडी पाइप लाइन बिछाने से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के मरम्मतीकरण व अन्य सड़कों के नवीनीकरण पर 5.61 करोड़ रुपए होंगे खर्च
  • जोन-12ए में जविप्रा की आवासीय योजना ग्राम बैनाड़ मय दौलतपुरा में 3.97 करोड़ रुपए में होंगे विकास कार्य।
  • ओटीएस सामुदायिक केन्द्र के रिनोवेशन पर 2.51 करोड़ रुपए और जोन-1 में नंदपुरी अण्डरपास व गौरव टॉवर के पीछे ड्रेनेज सिस्टम विकसित करने पर 7.80 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
    इनकी भी स्वीकृति
  • नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अनन्तपुरा (जैतपुरा) के भवन निर्माण के लिए अनन्तपुरा ग्रुप हाउसिंग योजना में 4,000 वर्गमीटर भूमि आवंटन।
  • जोन-10 में गोनेर रोड से रिंग रोड तक नाले के कायाकल्प कार्य व विकास कार्य के लिए प्रस्तावित नक्शे को मंजूरी दी गई।

Hindi News / Jaipur / जयपुर के इस मार्ग पर 185 करोड़ की लागत से बनेगा एलिवेटेड रोड, सरपट दौड़ सकेंगे वाहन; जानें कहां?

ट्रेंडिंग वीडियो