scriptIMD Red Alert: राजस्थान के 9 जिलों में 14 जुलाई को अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग का ‘रेड अलर्ट’ | Extremely heavy rain warning in 9 districts of Rajasthan on July 14 | Patrika News
जयपुर

IMD Red Alert: राजस्थान के 9 जिलों में 14 जुलाई को अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग का ‘रेड अलर्ट’

IMD Red Alert : राजस्थान में मानसून फिर सक्रिय हो गया है। पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम केन्द्र ने कोटा, उदयपुर व अजमेर संभाग में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

जयपुरJul 13, 2025 / 09:17 pm

Kamlesh Sharma

IMD Red Alert

पाली में मूसलाधार बारिश हुई। फोटो : सुरेश हेमनानी

IMD Red Alert : जयपुर। राजस्थान में मानसून फिर सक्रिय हो गया है। पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम केन्द्र ने कोटा, उदयपुर व अजमेर संभाग में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम केन्द्र के अनुसार 14-15 जुलाई को आठ इंच से अधिक बारिश होने की आशंका जताई है।

संबंधित खबरें

मौसम केन्द्र के अनुसार परिसंचरण तंत्र मध्य एमपी के ऊपर स्थित है। इसीलिए सतह से 5.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तृत है। आगामी 2-3 दिनों में इसके धीरे-धीरे पूर्वी राजस्थान से होते हुए पश्चिमी राजस्थान की ओर आगे बढ़ने व और तीव्र होने की प्रबल संभावना है।
मौसम केन्द्र ने कोटा, उदयपुर व अजमेर संभाग में अतिभारी बारिश और कोटा संभाग में कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है। केन्द्र ने 14-15 जुलाई को कुछ भागों में भारी, अतिभारी बारिश व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है।

इन जिलों में रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने सोमवार को बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, राजसमंद, सिरोही और पाली में अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया। इसके अलावा अजमेर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, टोंक, उदयपुर, जालोर, जोधपुर और नागौर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
rain in rajasthan

17 जुलाई से आएगी कमी

मौसम केन्द्र के अनुसार जयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। 15 जुलाई तक जोधपुर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में 17 जुलाई और पश्चिमी राज में 18 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी दर्ज होने की संभावना है।

बारां में सर्वाधिक बारिश

मौसम केन्द्र के अनुसार रविवार को इसके असर से रविवार को अजमेर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चूरू, दौसा, चित्तौडगढ़, डीग, हनुमानगढ़, झालावाड़, जोधपुर, करौली, नागौर, पाली, फलोदी, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, टोंक में बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश बांरा के शाहबाद में 131 मिलीमीटर, भीलवाड़ा के करेड़ा में 66, बूंदी में 75, सुजानगढ़ में 68, देसुरी में 92, अजमेर में 50 और डबोक में 50 मिलीमीटर बारिश रेकॉर्ड की गई।

Hindi News / Jaipur / IMD Red Alert: राजस्थान के 9 जिलों में 14 जुलाई को अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग का ‘रेड अलर्ट’

ट्रेंडिंग वीडियो