एसीपी आदित्य पूनिया के नेतृत्व में टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को पकड़ा था। आदित्य पूनिया ने बताया कि मूलत: नई दिल्ली निवासी आरोपी श्रीनिवास कुमार चौबे जगतपुरा श्रीनाथ कांहा रेजिडेंसी और भव्या ग्रीन अपार्टमेंट में फ्लैट लेकर रह रहा है। आरोपी ने फर्जी पहचान पत्र बना रखा था। आरोपी के खिलाफ नितिन कुमार, आकाश सिंह, राहुल फौजदार व जितेन्द्र सिंह ने एयरपोर्ट थाने में 8 फरवरी को 20 लाख रुपए ठगी करने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
पीड़ितों ने बताया कि आरोपी श्रीनिवास कुमार ने खुद को आईबी में उच्च पद पर होना बताया और वित्त मंत्रालय व जयपुर विकास प्राधिकरण में नौकर लगाने का आश्वासन दिया। आरोपी ने प्रत्येक पीड़ित से 5-5 लाख रुपए ले लिए। आरोपी से एक कार जब्त की है, जिसको सरकारी बताते हुए लोगों पर रौब जताता था। आरोपी बैंकों से लोन दिलाने का झांसा देकर भी ठगी करता था। आरोपी से ठगी की अन्य वारदात के संबंध में पूछताछ की जा रही है।