scriptशुरू हुआ वित्तीय समावेशन और सामाजिक सुरक्षा योजना अभियान, 30 सितंबर तक चलेंगे शिविर | Financial inclusion and social security scheme campaign started, camps will run till 30 September | Patrika News
जयपुर

शुरू हुआ वित्तीय समावेशन और सामाजिक सुरक्षा योजना अभियान, 30 सितंबर तक चलेंगे शिविर

– हर ग्राम पंचायत में शिविर, हर नागरिक तक सुविधा, बैंकिंग सेवाओं से जुड़ेंगे अब तक वंचित लोग

जयपुरJul 06, 2025 / 12:15 pm

MOHIT SHARMA

photo: -pmjdy portal

photo: -pmjdy portal

कोटपूतली-बहरोड़. देश के प्रत्येक नागरिक तक बैंकिंग सेवाओं और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने एक और महत्वपूर्ण पहल की है। भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग के निर्देशानुसार पंजाब नेशनल बैंक अग्रणी जिला कार्यालय कोटपूतली-बहरोड़ की ओर से 1 जुलाई से 30 सितंबर तक ग्राम पंचायत स्तर पर वित्तीय समावेशन एवं सामाजिक सुरक्षा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ेंगे लोग

अग्रणी जिला प्रबंधक मोहनलाल मीना ने बताया कि इस त्रैमासिक विशेष अभियान का मुख्य उद्देश्य अब तक बैंकिंग सुविधाओं से वंचित पात्र नागरिकों को प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) और अटल पेंशन योजना (एपीवाई) जैसी कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना है। इसके तहत न केवल नये बैंक खाते खोले जाएंगे बल्कि पहले से खोले गए निष्क्रिय जनधन खातों को री-केवाईसी के माध्यम से पुन: सक्रिय कर योजना की संपूर्ण संतृप्ति सुनिश्चित की जाएगी।
जिला कलक्टर प्रियंका गोस्वामी के मार्गदर्शन में यह अभियान प्रत्येक पंचायत स्तर तक पहुंचेगा। इसके लिए सभी बैंक शाखाओं, बीसी एजेंटों, एफएलसी आरोह प्रतिनिधियों, सीएफएल प्रतिनिधियों व पंचायत स्तरीय अधिकारियों को जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। अभियान के प्रचार-प्रसार एवं समन्वय के लिए समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।

आमजन से अपील

जिला प्रबंधक मोहनलाल मीना ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले इन विशेष शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ उठाएं और वित्तीय आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़े।

Hindi News / Jaipur / शुरू हुआ वित्तीय समावेशन और सामाजिक सुरक्षा योजना अभियान, 30 सितंबर तक चलेंगे शिविर

ट्रेंडिंग वीडियो