कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ेंगे लोग
अग्रणी जिला प्रबंधक मोहनलाल मीना ने बताया कि इस त्रैमासिक विशेष अभियान का मुख्य उद्देश्य अब तक बैंकिंग सुविधाओं से वंचित पात्र नागरिकों को प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) और अटल पेंशन योजना (एपीवाई) जैसी कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना है। इसके तहत न केवल नये बैंक खाते खोले जाएंगे बल्कि पहले से खोले गए निष्क्रिय जनधन खातों को री-केवाईसी के माध्यम से पुन: सक्रिय कर योजना की संपूर्ण संतृप्ति सुनिश्चित की जाएगी।जिला कलक्टर प्रियंका गोस्वामी के मार्गदर्शन में यह अभियान प्रत्येक पंचायत स्तर तक पहुंचेगा। इसके लिए सभी बैंक शाखाओं, बीसी एजेंटों, एफएलसी आरोह प्रतिनिधियों, सीएफएल प्रतिनिधियों व पंचायत स्तरीय अधिकारियों को जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। अभियान के प्रचार-प्रसार एवं समन्वय के लिए समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।