scriptराजस्थान में राशन कार्ड धारकों को FREE गेहूं मिलने पर सकंट! अधिकारियों ने कर दिया ये कांड | Food Security Plan in rajasthan Rajasthan ration card holders in trouble over getting free wheat | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में राशन कार्ड धारकों को FREE गेहूं मिलने पर सकंट! अधिकारियों ने कर दिया ये कांड

राजस्थान में जनवरी,फरवरी और मार्च के 4 हजार क्विंटल गेहूं दुकानों पर पहुंचने से पहले ही गायब हो गए।

जयपुरMar 26, 2025 / 08:16 am

Lokendra Sainger

Food Security Plan

Food Security Plan

Food Security Plan: जयपुर जिले में खाद्य सुरक्षा योजना में गड़बड़ी रुक नहीं रही। जनवरी, फरवरी और मार्च में फागी, माधोराजपुरा व अन्य ग्रामीण इलाकों में एक करोड़ रुपए से ज्यादा की कीमत का 4 हजार क्विंटल गेहूं दुकानों पर पहुंचने से पहले ही खुर्द-बुर्द हो गया। अब खुर्द-बुर्द हुए गेहूं का मामला सामने आया तो सच को छुपाने की कवायद भी जिला रसद विभाग के अधिकारियों ने कर ली है।
अब जिन क्षेत्रों में गेहूं खुर्द-बुर्द हुआ, उन क्षेत्रों की पोस मशीनों को दूसरे क्षेत्रों में ले जाकर गेहूं वितरण कराया जाएगा। ताकि गेहूं खुर्द-बुर्द होने का मामला ज्यादा तूल नहीं पकडे़।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में 27 मार्च से सीधे अकाउंट में आएंगे 800 रुपए, विभाग ने तैयारियां की शुरू

यों छुपा रहे सच

सूत्रों के अनुसार जनवरी, फरवरी और मार्च माह में माधोराजपुरा में 999 क्विंटल, फागी शहरी क्षेत्र में 500 क्विंटल और फागी ग्रामीण क्षेत्र में 245 क्विंटल गेहूं खुर्द-बुर्द हुआ। अधिकारियों ने दबी जुबां में कहा कि ऐसा इन क्षेत्रों में ही नहीं हुआ, बल्कि अन्य इलाकों में भी हुआ है। अगर मामले की जांच हुई तो बड़ा मामला सामने आ सकता है। राशन की दुकानों पर गेहूं नहीं मिलने पर लाभार्थी परेशान होते हैं और गेहूं पहुंच भी जाए तो लाभार्थियों के सत्यापन में दिक्कतें आने लगती हैं।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में राशन कार्ड धारकों को FREE गेहूं मिलने पर सकंट! अधिकारियों ने कर दिया ये कांड

ट्रेंडिंग वीडियो