अब जिन क्षेत्रों में गेहूं खुर्द-बुर्द हुआ, उन क्षेत्रों की पोस मशीनों को दूसरे क्षेत्रों में ले जाकर गेहूं वितरण कराया जाएगा। ताकि गेहूं खुर्द-बुर्द होने का मामला ज्यादा तूल नहीं पकडे़।
यों छुपा रहे सच
सूत्रों के अनुसार जनवरी, फरवरी और मार्च माह में माधोराजपुरा में 999 क्विंटल, फागी शहरी क्षेत्र में 500 क्विंटल और फागी ग्रामीण क्षेत्र में 245 क्विंटल गेहूं खुर्द-बुर्द हुआ। अधिकारियों ने दबी जुबां में कहा कि ऐसा इन क्षेत्रों में ही नहीं हुआ, बल्कि अन्य इलाकों में भी हुआ है। अगर मामले की जांच हुई तो बड़ा मामला सामने आ सकता है। राशन की दुकानों पर गेहूं नहीं मिलने पर लाभार्थी परेशान होते हैं और गेहूं पहुंच भी जाए तो लाभार्थियों के सत्यापन में दिक्कतें आने लगती हैं।