डीसीपी (साउथ) दिगंत आनंद ने बताया कि गिरतार आरोपी विनोद कुमार बसवाल (29) प्रताप नगर, सैफ अली (29) शिवदासपुरा, क्रिश बालानी (21) प्रताप नगर और हरी सिंह जाट (40) विजय पथ, मध्यम मार्ग मानसरोवर का रहने वाला है। इनमें से क्रिश बालानी बी-टेक का छात्र है।
ऐसे करते थे वारदात
आरोपी चोरी करने के लिए किराए की स्कूटी काम में लेते थे। आरोपी प्रतापनगर में किराए के मकान में रहते थे और पब्लिक ट्रांसपोर्ट से मानसरोवर प्लाजा, शिप्रापथ पहुंचते थे। वहां से वे किराए की स्कूटी लेकर सूने मकानों को निशाना बनाते और गैस सिलेंडर चुराते थे।
यह भी पढ़ें चोरी के पैसों से आरोपी खरीदते थे नशे का सामान
वारदात के बाद स्कूटी को एजेंसी में वापस जमा करवा देते थे। चोरी के पैसों से आरोपी नशे का सामान खरीदते थे। हरी सिंह जाट चोरी के सिलेंडर 500 से 600 रुपए में खरीदा और उन्हें कैटरिंग के काम में इस्तेमाल करता था।