scriptJaipur Crime News: नशे की थी लत… किराये पर स्कूटी लेकर करते ऐसा काम, बी-टेक छात्र सहित चार गिरफ्तार | Four people including a B.Tech student arrested in Jaipur for cylinder theft | Patrika News
जयपुर

Jaipur Crime News: नशे की थी लत… किराये पर स्कूटी लेकर करते ऐसा काम, बी-टेक छात्र सहित चार गिरफ्तार

Jaipur News: जयपुर में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो किराये पर स्कूटी लेकर सूने मकानों को निशाना बनाते थे।

जयपुरApr 30, 2025 / 07:17 am

Anil Prajapat

cylinder-theft

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

जयपुर। राजधानी जयपुर में सूने मकानों में सिलेंडर चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश कर मानसरोवर थाना पुलिस ने सरगना और खरीदार सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में बीटेक का छात्र भी है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 20 घरेलू व व्यावसायिक गैस सिलेंडर बरामद किए हैं।

संबंधित खबरें

डीसीपी (साउथ) दिगंत आनंद ने बताया कि गिरतार आरोपी विनोद कुमार बसवाल (29) प्रताप नगर, सैफ अली (29) शिवदासपुरा, क्रिश बालानी (21) प्रताप नगर और हरी सिंह जाट (40) विजय पथ, मध्यम मार्ग मानसरोवर का रहने वाला है। इनमें से क्रिश बालानी बी-टेक का छात्र है।

ऐसे करते थे वारदात

आरोपी चोरी करने के लिए किराए की स्कूटी काम में लेते थे। आरोपी प्रतापनगर में किराए के मकान में रहते थे और पब्लिक ट्रांसपोर्ट से मानसरोवर प्लाजा, शिप्रापथ पहुंचते थे। वहां से वे किराए की स्कूटी लेकर सूने मकानों को निशाना बनाते और गैस सिलेंडर चुराते थे।

यह भी पढ़ें

राजस्थान के सरकारी टीचर को पहलगाम आतंकी हमले पर आपत्तिजनक पोस्ट करना पड़ा भारी, निलंबित

चोरी के पैसों से आरोपी खरीदते थे नशे का सामान

वारदात के बाद स्कूटी को एजेंसी में वापस जमा करवा देते थे। चोरी के पैसों से आरोपी नशे का सामान खरीदते थे। हरी सिंह जाट चोरी के सिलेंडर 500 से 600 रुपए में खरीदा और उन्हें कैटरिंग के काम में इस्तेमाल करता था।

Hindi News / Jaipur / Jaipur Crime News: नशे की थी लत… किराये पर स्कूटी लेकर करते ऐसा काम, बी-टेक छात्र सहित चार गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो