scriptGaltaji Tirth Update : सोशल नेटवर्क पर मिलेगी सारी जानकारी, सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश | Galtaji Tirth Update All information Available on Social Network instructions given for Beautification | Patrika News
जयपुर

Galtaji Tirth Update : सोशल नेटवर्क पर मिलेगी सारी जानकारी, सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश

Galtaji Tirth Update : गलता तीर्थ में सुविधाओं को बेहतर करने के लिए बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में कलक्टर डॉ. जितेन्द्र सोनी ने विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। गलता के स्वामित्व की शेष रही सपत्तियों के अधिग्रहण की कार्रवाई के निर्देश दिए।

जयपुरFeb 13, 2025 / 09:17 am

Sanjay Kumar Srivastava

Galtaji Tirth Update All information Available on Social Network instructions given for Beautification
Galtaji Tirth Update : गलता तीर्थ में सुविधाओं को बेहतर करने के लिए बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में कलक्टर डॉ. जितेन्द्र सोनी ने विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। गलता तीर्थ के विकास एवं सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए। कलक्टर ने देवस्थान विभाग के अधिकारियों को मंदिर ठिकाना गलताजी के स्वामित्व की शेष रही सपत्तियों के अधिग्रहण की कार्रवाई पूर्ण करने के निर्देश दिए। विद्युत कनेक्शनों को मंदिर के नाम ट्रांसफर करवाने की कार्रवाई के लिए कहा। बैठक में सार्वजनिक निर्माण, देवस्थान व पुरातत्व-संग्रहालय सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
हैरिटेज निगम : तीर्थ के प्रवेश द्वार पर आकर्षक लाइट लगाने, धर्मशाला के सामने स्थित मार्ग के मध्य में फुलवारी एवं पौधे लगाने, पार्किंग एवं परिसर की अन्य दीवारों पर गलता तीर्थ से संबंधित विवरण एवं श्लोक लिखवाने, मुख्य रास्ते को आकर्षक बनाने व साफ-सफाई सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में ग्राम पंचायत के पुनर्गठन पर नया अपडेट, पंचायतीराज विभाग ने जारी की नई गाइडलाइन

जेडीए : मंदिर ठिकाना गलता जी का नियोजित विकास, सिसोदिया रानी बाग से गलता मंदिर वाले मार्ग पर आकर्षक लाइट लगवाने, गलता एवं घाट के बालाजी परिसर में शौचालय के निर्माण के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में सरकारी डॉक्टर बनने की बढ़ी दीवानगी, एक पद के लिए 11 दावेदार, जानें क्या है माजरा

वन विभाग : गलता स्थित धर्मशाला के आसपास एवं नजदीकी पहाड़ियों पर पौधरोपण एवं फूलों की बेल लगाकर स्थान को विकसित किया जाएगा। गलता जी के इतिहास एवं वैभव का सोशल मीडिया पर प्रचार, गलता परिसर स्थित धर्मशाला के एक हिस्से में कैफेटरिया संचालित किए जाने पर चर्चा की।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News : पंचायतीराज विभाग का नया आदेश, निवर्तमान सरपंच हटे तो ये संभालेगा प्रशासक की जिम्मेदारी

पुरातत्व : तीर्थस्थल का इतिहास शिलापट्टों पर हिन्दी-अंग्रेजी में अंकन करवाकर सुलभ स्थलों पर लगवाने, पुरानी भित्ति चित्रकारी को सुरक्षित करने के निर्देश दिए।

बैठक में शामिल हुए बड़े अफसर

बैठक में अतिरिक्ति जिला कलक्टर आशीष कुमार सहित जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर नगर निगम, वन विभाग, सार्वजनिक निमार्ण विभाग, देवस्थान विभाग, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Hindi News / Jaipur / Galtaji Tirth Update : सोशल नेटवर्क पर मिलेगी सारी जानकारी, सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो