हैरिटेज निगम : तीर्थ के प्रवेश द्वार पर आकर्षक लाइट लगाने, धर्मशाला के सामने स्थित मार्ग के मध्य में फुलवारी एवं पौधे लगाने, पार्किंग एवं परिसर की अन्य दीवारों पर गलता तीर्थ से संबंधित विवरण एवं श्लोक लिखवाने, मुख्य रास्ते को आकर्षक बनाने व साफ-सफाई सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जेडीए : मंदिर ठिकाना गलता जी का नियोजित विकास, सिसोदिया रानी बाग से गलता मंदिर वाले मार्ग पर आकर्षक लाइट लगवाने, गलता एवं घाट के बालाजी परिसर में शौचालय के निर्माण के निर्देश दिए।
वन विभाग : गलता स्थित धर्मशाला के आसपास एवं नजदीकी पहाड़ियों पर
पौधरोपण एवं फूलों की बेल लगाकर स्थान को विकसित किया जाएगा। गलता जी के इतिहास एवं वैभव का सोशल मीडिया पर प्रचार, गलता परिसर स्थित धर्मशाला के एक हिस्से में कैफेटरिया संचालित किए जाने पर चर्चा की।
पुरातत्व : तीर्थस्थल का इतिहास शिलापट्टों पर हिन्दी-अंग्रेजी में अंकन करवाकर सुलभ स्थलों पर लगवाने, पुरानी भित्ति चित्रकारी को सुरक्षित करने के निर्देश दिए।
बैठक में शामिल हुए बड़े अफसर
बैठक में अतिरिक्ति जिला कलक्टर आशीष कुमार सहित जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर नगर निगम, वन विभाग, सार्वजनिक निमार्ण विभाग, देवस्थान विभाग, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।