scriptगैंगस्टर के 2 करोड़ की रंगदारी से डरकर पुलिस की मांगी मदद तो विभाग ने थमाया 76 लाख का बिल, बिजनसमैन के उड़े होश ! | Gangster Rohit Godara Extortion Of 2 Crores From Jaipur Textile Businessman Police Department Gave Bill of 76 Lakhs For Security | Patrika News
जयपुर

गैंगस्टर के 2 करोड़ की रंगदारी से डरकर पुलिस की मांगी मदद तो विभाग ने थमाया 76 लाख का बिल, बिजनसमैन के उड़े होश !

करीब 1 साल बाद विभाग की ओर से 76 लाख 17 हजार 264 रुपए की सिक्योरिटी फीस का नोटिस आ गया। यह देखकर व्यापारी हैरान रह गया।

जयपुरMar 06, 2025 / 02:16 pm

Akshita Deora

जयपुर के बिजनेसमैन से 2 करोड़ की रंगदारी मांगने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा का मामला सामने आया है। जो पुलिस की कार्रवाई के कारण चर्चा का विषय बन रहा है। जिसमें जयपुर के एक कपड़ा व्यापारी को गैंगस्टर से धमकी मिलने के बाद पुलिस सुरक्षा देने के नाम पर 76 लाख रुपए का बिल थमा दिया।

संबंधित खबरें

दरअसल जयपुर के बनीपार्क इलाके में रहने वाले एक बिजनेसमैन को व्हाट्सएप कॉल के जरिए गैंगस्टर रोहित गोदारा ने 2 करोड़ की रंगदारी देने की धमकी दी। शुरू में हल्के में लिया लेकिन बाद में बार-बार कॉल आने पर पुलिस की मदद मांगी। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की और कॉल गैंगस्टर रोहित गोदारा की निकली। ऐसे में परिवार की सुरक्षा के लिए गनमैन तैनात कर दिए।
यह भी पढ़ें

अलीना फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर मिलने बुलाती और कर देती ऐसा काम, पुलिस ने किया इस खतरनाक गैंग का पर्दाफाश

जिसके करीब 1 साल बाद विभाग की ओर से 76 लाख 17 हजार 264 रुपए की सिक्योरिटी फीस का नोटिस आ गया। यह देखकर व्यापारी हैरान रह गया। व्यापारी का कहना है कि उसने अपनी जान बचाने के लिए पुलिस का सहारा लिया था। अगर इतने पैसे उनके पास होते तो वो मदद मांगने क्यों आते, लेकिन पुलिस को पहले ही बताना चाहिए था कि ये सिक्योरिटी फ्री नहीं मिलेगी।

Hindi News / Jaipur / गैंगस्टर के 2 करोड़ की रंगदारी से डरकर पुलिस की मांगी मदद तो विभाग ने थमाया 76 लाख का बिल, बिजनसमैन के उड़े होश !

ट्रेंडिंग वीडियो