दरअसल जयपुर के बनीपार्क इलाके में रहने वाले एक बिजनेसमैन को व्हाट्सएप कॉल के जरिए गैंगस्टर रोहित गोदारा ने 2 करोड़ की रंगदारी देने की धमकी दी। शुरू में हल्के में लिया लेकिन बाद में बार-बार कॉल आने पर पुलिस की मदद मांगी। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की और कॉल गैंगस्टर रोहित गोदारा की निकली। ऐसे में परिवार की सुरक्षा के लिए गनमैन तैनात कर दिए।
जिसके करीब 1 साल बाद विभाग की ओर से 76 लाख 17 हजार 264 रुपए की सिक्योरिटी फीस का नोटिस आ गया। यह देखकर व्यापारी हैरान रह गया। व्यापारी का कहना है कि उसने अपनी जान बचाने के लिए पुलिस का सहारा लिया था। अगर इतने पैसे उनके पास होते तो वो मदद मांगने क्यों आते, लेकिन पुलिस को पहले ही बताना चाहिए था कि ये सिक्योरिटी फ्री नहीं मिलेगी।