scriptपीएम-किसान योजना से वंचित पात्र किसानों को जोड़ने का सुनहरा अवसर, 31 मई तक होंगे महत्त्वपूर्ण कार्य | Golden opportunity to connect eligible farmers deprived of PM-Kisan Yojana, important work will be done till May 31 | Patrika News
जयपुर

पीएम-किसान योजना से वंचित पात्र किसानों को जोड़ने का सुनहरा अवसर, 31 मई तक होंगे महत्त्वपूर्ण कार्य

Farmer Registration ID: फार्मर आईडी नहीं बनवाई तो पछताना पड़ेगा – जानिए क्यों ज़रूरी है यह दस्तावेज़, हर किसान के लिए अलर्ट: 1 से 31 मई तक का ये मौका दोबारा नहीं मिलेगा।

जयपुरMay 03, 2025 / 03:51 pm

rajesh dixit

PM-Kisan Scheme: जयपुर। पीएम-किसान योजना के अंतर्गत भारत सरकार के निर्देशानुसार राजस्थान के सभी ग्राम स्तरों पर 1 मई से 31 मई 2025 तक 30 दिवसीय सेचुरेशन कैम्पेन आयोजित किया जा रहा है। इस विशेष अभियान का उद्देश्य ऐसे पात्र कृषकों को योजना से जोड़ना है, जो अब तक किसी कारणवश इससे वंचित रह गए हैं।
इस कैम्पेन के दौरान प्रत्येक ग्राम में संबंधित विलेज नोडल अधिकारी (VNO), कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के संचालक एवं इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) के समन्वयक की मौजूदगी सुनिश्चित की जाएगी। योग्य किंतु अभी तक योजना से न जुड़े किसानों के आवेदन कैम्प में पूर्ण किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें

Weather Forecast: राजस्थान को लेकर मौसम विभाग का ताजा अपडेट, इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

आवश्यक कार्य जो सेचुरेशन कैम्प में कराए जा सकते हैं

1-ई-केवाईसी अपडेट

2-फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनवाना (आवश्यक)

3-आधार सीडिंग एवं डीबीटी इनेबल प्रक्रिया

योजना की अगली किस्त के लिए पात्रता सुनिश्चित करना

सरकार ने स्पष्ट किया है कि पीएम-किसान की आगामी किश्तें केवल उन्हीं कृषकों को मिलेंगी, जिनके पास फार्मर आईडी होगी। ऐसे किसान जिनकी फार्मर आईडी अभी तक नहीं बनी है, वे संबंधित पटवारी या तहसीलदार से संपर्क कर ID बनवाएं।
इसके साथ ही, फॉरेस्ट रिजर्व एक्ट के पट्टा धारक एवं पीवीटीजी(PVTG) कृषक भी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए अपने जरूरी दस्तावेजों सहित जिला नोडल अधिकारी (पीएम-किसान) कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

आगामी किश्तों का लाभ समय पर लें

राज्य सरकार ने सभी पात्र कृषकों से अनुरोध किया है कि वे इस सेचुरेशन कैम्पेन का लाभ उठाएं और आवश्यक दस्तावेजों सहित नजदीकी ग्राम स्तर पर आयोजित कैम्प में पहुंचकर कार्य पूर्ण कराएं, ताकि आगामी किश्तों का लाभ समय पर प्राप्त किया जा सके।

Hindi News / Jaipur / पीएम-किसान योजना से वंचित पात्र किसानों को जोड़ने का सुनहरा अवसर, 31 मई तक होंगे महत्त्वपूर्ण कार्य

ट्रेंडिंग वीडियो