scriptGood News : राजस्थान में 10 लाख नई नौकरियों की सौगात, जानिए सरकार की बड़ी योजना | Good News: 10 lakh new jobs in Rajasthan! Know the big plan of the government | Patrika News
जयपुर

Good News : राजस्थान में 10 लाख नई नौकरियों की सौगात, जानिए सरकार की बड़ी योजना

Smart Rajasthan : सरकारी और निजी क्षेत्रों में रोजगार की बौछार, युवाओं के लिए खुशखबरी! 18 नए औद्योगिक क्षेत्रों की घोषणा, क्या राजस्थान बनेगा मैन्युफैक्चरिंग पावरहाउस?

जयपुरMar 31, 2025 / 09:07 pm

rajesh dixit

जयपुर। राजस्थान सरकार ने राज्य के आर्थिक और औद्योगिक विकास को गति देने के लिए बड़े पैमाने पर निवेश आकर्षित किया है। मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा ने घोषणा की कि राइजिंग राजस्थान समिट के तहत 35 लाख करोड़ रुपये से अधिक के एमओयू साइन किए गए हैं। यह राज्य में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे आने वाले वर्षों में रोजगार के असंख्य अवसर सृजित होंगे।
राज्य सरकार का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में सरकारी क्षेत्र में 4 लाख और निजी क्षेत्र में 6 लाख रोजगार के अवसर पैदा करना है। इसके लिए सरकार ने उद्योगों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए 1.5 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने की योजना बनाई है। इस पहल से प्रदेश के युवा दक्ष बनेंगे और राज्य की औद्योगिक वृद्धि को नई ऊंचाइयां मिलेंगी।
शर्मा सोमवार को जयपुर के निजी होटल में आयोजित निवेश उत्सव कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।  शर्मा ने कहा कि राजस्थान को देश का सर्वश्रेष्ठ निवेश स्थल बनाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। इसी का परिणाम है कि राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान हस्ताक्षरित हुए निवेश प्रस्तावों में से 3 लाख करोड़ रूपये के एमओयू की आज ग्राउण्ड ब्रेकिंग की गई है।
यह भी पढ़ें

Govt Job : राजस्थान में सरकारी नौकरियों की बाढ़, हजारों पदों पर भर्ती जारी

18 नए औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना

इसके अतिरिक्त, सरकार ने 18 नए औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना की घोषणा की है। ये औद्योगिक क्षेत्र विभिन्न सेक्टर्स की आवश्यकताओं के अनुरूप विकसित किए जाएंगे, जिससे राजस्थान मैन्युफैक्चरिंग का पावरहाउस बन सके। राज्य की सौर एवं पवन ऊर्जा क्षमता ने वैश्विक निवेशकों को आकर्षित किया है, जिससे राजस्थान को ग्रीन एनर्जी हब के रूप में भी पहचान मिलेगी।
वहीं, राजस्थान फाउंडेशन को मजबूत करने के लिए 14 नए अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय चैप्टर स्थापित किए जा रहे हैं, जिससे प्रवासी राजस्थानियों का राज्य के औद्योगिक विकास में योगदान सुनिश्चित किया जा सके। इस अवसर पर उन्होंने राजस्थान फाउंडेशन के गुवाहाटी, भुवनेश्वर, रांची, पुणे, दिल्ली, दुबई, म्यूनिख, रियाद, टोक्यो, सिंगापुर, मेलबर्न, नैरोबी, कम्पाला और दोहा में 14 नए चैप्टर्स खोलने की घोषणा की। इसके अलावा, 11-12 दिसंबर को राइजिंग राजस्थान पार्टनरशिप कॉन्क्लेव का आयोजन होगा, जो निवेशकों के लिए एक बड़ा मंच प्रदान करेगा।
राजस्थान सरकार की ये योजनाएं राज्य को औद्योगिक रूप से समृद्ध बनाने और युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खोलने में सहायक सिद्ध होंगी।

यह भी पढ़ें

राजस्थान के लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, रामनवमी से पहले आ सकती है Good News

यह भी पढ़ें

Govt Job : राजस्थान की इस भर्ती परीक्षा में हर दिन 50,000 से ज्यादा आवेदन

Hindi News / Jaipur / Good News : राजस्थान में 10 लाख नई नौकरियों की सौगात, जानिए सरकार की बड़ी योजना

ट्रेंडिंग वीडियो