इस बार की बढ़ी हुई राशि संभव है कर्मचारियों के जीपीएफ खाते में जमा हो और पेंशनरों को नकद लाभ दे दिया जाए। इससे करीब साढ़े छह लाख सेवारत कर्मचारी और 3 लाख 90 हजार से अधिक पेंशनर लाभान्वित होंगे। इस बढ़ोतरी के कारण राज्य सरकार पर करीब 820 करोड़ रुपए प्रतिमाह का अतिरिक्त भार आएगा।
