पांच दिन बाद लागू होगी घोषणा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को राज्य विधानसभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए सीएनजी गैस सस्ती करने के लिए वैट की दर 10 से घटाकर 7.5 प्रतिशत करने की घोषणा की। लेकिन इसकी पालना के लिए जारी की जाने वाली अधिसूचना वित्त विभाग के अफसरों की होली की छुट्टियों की खुमारी में दब गई।तीन दिन में भी सीएनजी पर वैट की दरें कम करने संबंधी अधिसूचना वित्त विभाग ने जारी नहीं की। ऐसे में जयपुर समेत कई जिलों में पुरानी दरों से ही सीएनजी वाहन चालकों से वसूली जाती रही।
अब सरकार ने रविवार को इस संबंध में आदेश जारी कर अधिसूचना जारी की है। इससे सीएनजी व पीएनजी पर वेट कम हो जाएगा।