scriptखुशखबरी, सरसों-चना खरीद की तैयारियां शुरू, किसान ध्यान दें, अपनी फसल साफ-सुथरी कर लाएं, नहीं तो हो सकता है नुकसान | Good news for farmers! Preparations for buying mustard and gram at the support price have started. Registration from April 1, purchase from April 10 – know the whole process | Patrika News
जयपुर

खुशखबरी, सरसों-चना खरीद की तैयारियां शुरू, किसान ध्यान दें, अपनी फसल साफ-सुथरी कर लाएं, नहीं तो हो सकता है नुकसान

MSP in Rajasthan : समर्थन मूल्य पर सरसों-चना खरीद की तैयारियां शुरू। 1 अप्रैल से पंजीकरण, 10 अप्रैल से खरीद। जानें पूरी प्रक्रिया।

जयपुरMar 18, 2025 / 08:42 pm

rajesh dixit

जयपुर। सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित में सदैव तत्पर है एवं आगामी रबी सीजन 2025-26 में समर्थन मूल्य पर सरसों तथा चना की खरीद के लिए सभी तैयारियां आरंभ की जा चुकी हैं।
दक ने बताया कि इस वर्ष राज्य में सरसों का लगभग 62 मैट्रिक टन एवं चने का लगभग 23 लाख मैट्रिक टन उत्पादन संभावित है। भारत सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप राज्य में सरसों की 13.89 लाख मैट्रिक टन एवं चने की 6.30 लाख मैट्रिक टन खरीद किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि समर्थन मूल्य पर सरसों एवं चना के विक्रय के लिए किसान 1 अप्रेल से ई-मित्र के माध्यम से पंजीयन करवा सकेंगे। जबकि, खरीद का कार्य 10 अप्रेल से आरंभ होगा। पंजीयन के लिए किसानों को गिरदावरी एवं पासबुक आवश्यक रूप से पंजीयन फॉर्म के साथ अपलोड करनी होगी। समर्थन मूल्य पर खरीद बायोमीट्रिक अभिप्रमाणन के आधार पर की जाएगी।

सरसों एवं चने के कुल 505-505 क्रय केन्द्र स्वीकृत

सहकारिता मंत्री ने बताया कि इस वर्ष राज्य में नोडल एजेंसी नैफेड के साथ-साथ एनसीसीएफ द्वारा भी दलहन-तिलहन की खरीद का कार्य राजफैड के माध्यम से कराया जाना है। इसके लिए सरसों एवं चने के लिए एनसीसीएफ को 217-217 एवं नैफेड को 288-288 क्रय केन्द्र स्वीकृत किए गए हैं। इस प्रकार, राज्य में सरसों एवं चने के कुल 505-505 क्रय केन्द्र स्वीकृत किए गए हैं, जिनकी जिलेवार सूची जारी कर दी गई है।

राजस्थान में नैफेड और एनसीसीएफ मिलकर करेंगे तिलहन-दलहन की खरीद

दक ने बताया कि एनसीसीएफ द्वारा राजफैड क्षेत्रीय कार्यालय अजमेर, जोधपुर, बीकानेर एवं कोटा के 19 जिलों में तथा नैफेड द्वारा राजफैड क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर, उदयपुर, श्रीगंगानगर एवं भरतपुर क्षेत्र के 21 जिलों में खरीद कार्य करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा आगामी सीजन के लिए सरसों का समर्थन मूल्य 5950 रुपए प्रति क्विंटल एवं चने का समर्थन मूल्य 5650 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।
यह भी पढ़ें

खाद्य सुरक्षा योजना : लाभार्थी राशन की दुकानों पर गेहूं के लिए भटक रहे

राजफैड का हेल्पलाइन नंबर जारी, किसानों को किसी भी समस्या पर तुरंत सहायता

सहकारिता मंत्री ने कहा कि किसान पूर्व की भांति एफएक्यू गुणवत्ता मापदण्डों के अनुरूप अपनी फसल क्षेत्र की क्रय-विक्रय अथवा ग्राम सेवा सहकारी समिति केन्द्र पर विक्रय कर सकेंगे। किसान भाइयों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसके लिए राजफैड में कॉल सेन्टर 18001806001 स्थापित किया गया है। उन्होंने किसान भाइयों से अनुरोध किया कि वे अपनी फसल को साफ-सुथरा कर तथा छानकर क्रय केन्द्रों पर लाएं ताकि गुणवत्ता मापदण्डों के अनुरूप जिंस विक्रय कर सकें।

Hindi News / Jaipur / खुशखबरी, सरसों-चना खरीद की तैयारियां शुरू, किसान ध्यान दें, अपनी फसल साफ-सुथरी कर लाएं, नहीं तो हो सकता है नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो