scriptCrop Insurance : किसानों की चिंता खत्म, फसल बीमा क्लेम पर बड़ा फैसला, जल्द मिलेगी राहत | The worries of the farmers are over, | Patrika News
जयपुर

Crop Insurance : किसानों की चिंता खत्म, फसल बीमा क्लेम पर बड़ा फैसला, जल्द मिलेगी राहत

Agricultural Policy : शासन सचिव के निर्देश, फसल कटाई प्रयोगों पर उठी आपत्तियों का निस्तारण जल्द होगा।
फसल बीमा के करोड़ों रुपए के क्लेम पर तेजी से काम शुरू।

जयपुरMar 18, 2025 / 09:06 pm

rajesh dixit

जयपुर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत फसल कटाई प्रयोगों पर एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स कम्पनी द्वारा लगाए गए आपत्तियों के निस्तारण के लिए बीमा कम्पनी के प्रतिनिधियों एवं राज्य स्तरीय शिकायत निराकरण समिति के सदस्यों के साथ मंगलवार को पंत कृषि भवन के सभा कक्ष में शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी राजन विशाल की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय शिकायत निराकरण समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

संबंधित खबरें

बैठक में शासन सचिव ने नागौर और डीडवाना-कुचामन जिलों के खरीफ 2023 की फसल कटाई प्रयोगों की आपत्तियों के निस्तारण के लिए इन जिलों के अधिकारियों एवं बीमा कम्पनी प्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर योजना प्रावधान के अनुरूप कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।
राजन विशाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे फसल कटाई प्रयोगों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की गाईडलाइन के अनुसार पूर्ण ईमानदारी से समय पर संपादित करें।

यह भी पढ़ें

खुशखबरी, सरसों-चना खरीद की तैयारियां शुरू, 1 अप्रैल से पंजीकरण, 10 अप्रैल से खरीद, ये रहेंगे समर्थन मूल्य

उल्लेखनीय है कि खरीफ 2023 का 1 हजार 603 करोड़ रुपए एवं रबी 2023-24 के 1 हजार 52 करोड़ रुपए के क्लेम पात्र फसल बीमा पॉलिसी धारक कृषकों को वितरित किए जा चुके हैं। शेष फसल बीमा क्लेम की राशि अतिशीघ्र किसानों को वितरित कर दी जाएगी। वर्तमान सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत कृषकों को अब तक लगभग 3 हजार 349 करोड़ रुपए की राशि वितरित की जा चुकी है।

Hindi News / Jaipur / Crop Insurance : किसानों की चिंता खत्म, फसल बीमा क्लेम पर बड़ा फैसला, जल्द मिलेगी राहत

ट्रेंडिंग वीडियो